Sahara India Refund Portal Schema:

 Sahara India Refund Portal : अमित शाह ने सहारा इंडिया का पैसा किया जारी, जाने किन लोगो को मिलेगा पैसा वापिस और क्या है पूरी रिपोर्ट

देश के निम्न और मध्यम आय वर्ग की छोटी-छोटी बचत का दुरुपयोग कर बड़ा हुआ सहारा समूह डूब गया है। सहारा के साथ इसमें पैसा लगाने वाले लोगों के हजारों करोड़ भी डूब गए। हालांकि डूबते को तिनके का सहारा भी मिल ही जाता है, ऐसे में भारत सरकार ने सहारा के निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल शुरू किया है जिसके जरिए 10,000 रुपये तक का क्लेम किया जा सकता है. 

 Sahara India Refund Portal : अमित शाह ने सहारा इंडिया का पैसा किया जारी, जाने किन लोगो को मिलेगा पैसा वापिस और क्या है पूरी रिपोर्ट
Sahara India Refund Portal : अमित शाह ने सहारा इंडिया का पैसा किया जारी, जाने किन लोगो को मिलेगा पैसा वापिस और क्या है पूरी रिपोर्ट

नमस्ते, मेरा नाम संदीप है और आप पढ़ रहे हैं yhared के ऐ पोस्ट जिसमें आपको बताने वाले हैं कि अगर आप भी सहारा में पैसे जमा किए हैं तो किस प्रकार से उसे क्लेम कर सकते हैं। अगर आप या आपका कोई जानकार सहारा में फंसा है तो ये पोस्ट आपके लिए है. 

भारत सरकार ने सहारा में 10,000 रुपये या उससे अधिक का निवेश करने वाले निवेशकों के लिए रिफंड पोर्टल शुरू किया है।

ऐसे निवेशक इस पोर्टल पर आवेदन करके 10,000 रुपये तक का रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. इस पोर्टल का नाम सीआरसीएस- सहारा रिफंड पोर्टल (CRCS – Sahara refund portal) है। आइए जानते हैं इस पोर्टल से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब। 

Sahara Refund Portal CRCS – Overview

Users

Sahara India Investors

Integration

Part of the Company’s CRCs

Launch Date

18th July 2023

Eligibility

Depositors before March 2022/ March 2023

Purpose

Facilitate refund processing

Category

Finance

Access

24/7, online

Refund Amount

₹5,000 crore transferred to CRCS

First Payment

Up to ₹10,000 for certain investors

Amount Refund

Within 45 Days

Future Appeal

Additional refunds after ₹5,000 crore

Official Website

https://mocrefund.crcs.gov.in

सहारा रिफंड पोर्टल पर के लिए कौन आवेदन कर सकता है? 

सहारा अपनी चार सोसायटी के नाम पर लोगों से पैसा वसूलता था। इनके नाम हैं 

  1. सहारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता (Sahara India credit cooperative society limited Kolkata
  2. सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ(Sahara credit cooperative society limited Lucknow)
  3. सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल (Sahara University purposes society limited Bhopal)
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद। (Star multipurpose cooperative society limited Hyderabad)

अगर आपने इन चारों में से किसी में भी पैसा लगाया है तो आप इस पोर्टल से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सहारा पोर्टल पर रिफंड शर्त क्या है?

हेलो दोस्तों अगर आपका भी सहारा मे पैसे लगे हुए अगर आप उसे रिफंड पाना चाहते हैं तो इसमें निम्नलिखित दो तरीके से पा सकते हैं। जिसे आप सभी को पता है कि शहर कर कोऑपरेटिव सोसाइटी से रजिस्टर्ड था तो सबसे पहले आपको पता करना पड़ेगा कि आपने इनमें से किस में अपने पैसे को इन्वेस्ट किए थे उसके बाद उसे पोर्टल के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आपको समझाना पड़ेगा उससे पहले आपको बता दीजिए अपने पैसे कब तक जमा किए हैं 

  • पहली तीन सोसायटी में जैसे : (1.सहारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता 2.सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ3.सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल ) आपने 22 मार्च 2022 से पहले पैसे जमा किया हो तो ही जाकर रिफंड होगा
  •  चौथी सोसायटीस्टार्स जैसे : (मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद) में 29 मार्च 2023 से पहले पैसा जमा कर दिया हो तभी जाकर आपके पैसे रिफंड मिल सकता है।

सहारा इंडिया का रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कितना देनी होगी।

उत्तर शून्य है, आपको रिफंड के लिए आवेदन करने के लिए कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। 

सहारा इंडिया का रिफंड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर जाना होगा, आपको स्क्रीन पर पोर्टल का पता और उसकी फोटो दिखाई देगी। 

  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको डिपॉजिटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद अपने आधार के आखिरी चार नंबर और आधार से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 
  • Get OTP पर क्लिक करें और फिर जो OTP आए उसे वहां डालकर वेरिफाई करें।
  •  एक बार रजिस्टर होने के बाद लॉगिन की प्रक्रिया भी वही होगी.

सहारा इंडिया क्लेम रिक्वेस्ट में क्या जानकारी देनी होगी? 

दावा अनुरोध करने के लिए, 

आपके पास सहारा की सदस्यता संख्या, 

  • जमा खाता संख्या, 
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, 
  • जमा प्रमाणपत्र या पासबुक होना चाहिए।
  • अगर आप 50 हजार या उससे अधिक का दावा कर रहे हैं तो आपके लिए पैन की जानकारी देना भी जरूरी है.

यहां आपको बता दें कि आधार का आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना और आधार का आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। इसके बिना आप दावा अनुरोध दाखिल नहीं कर पाएंगे. 

क्लेम रिक्वेस्ट सबमिट करने के लिए अपने क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म के साथ जमा प्रमाणपत्र या पासबुक की फोटो और 50 हजार से अधिक राशि होने पर पैन कार्ड की फोटो देना जरूरी है.

  1. आपको इन दस्तावेजों की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। 
  2. एक क्लेम फॉर्म में आपको अपनी सभी जमा राशि की जानकारी देनी होती है, 
  3. इसलिए फॉर्म भरते समय सारी जानकारी अपने पास रखें और एक-एक करके जोड़ते रहें। 
  4. अगर आपके पास कई जमा खाते हैं तो भी आपको सभी जमाओं का विवरण एक ही फॉर्म में दर्ज करना होगा।
  5. ध्यान रखें कि आप दोबारा आवेदन नहीं कर पाएंगे, 
  6. इसलिए सभी जानकारी अपनी तरफ से वेरिफाई करने के बाद ही सबमिट करें। 
  7. फॉर्म भरने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेना होगा और उस पर अपनी फोटो लगानी होगी. 
  8. फोटो के ऊपर और फॉर्म पर हस्ताक्षर करें। 
  9. इसके बाद इस पूरे फॉर्म को स्कैन करके अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  1. फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा. 
  2. इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.
सहारा में अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज़ कैसे होने चाहिए? 
  • सुनिश्चित करें कि फोटो अच्छी क्वालिटी का हो, ताकि उसमें सारी जानकारी स्पष्ट रूप से दिखाई दे। 
  • आप रंगीन या ब्लैक एंड व्हाइट किसी भी प्रकार की फोटो अपलोड कर सकते हैं।
  • लेकिन फोटो वर्टिकल होनी चाहिए. 
  • जमा प्रमाणपत्र या पासबुक का आकार 200 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए, 
  • पैन कार्ड की फोटो का आकार 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए, 
  • जबकि जमा की जाने वाली फ़ाइल का आकार 2 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए। 
Sahara Refund Portal Registration Link :- 

दोस्तों यदि आपने भी पैसे सहारा इंडिया में निवेश किया थे। तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि सहारा का जो पैसे इन्वेस्ट किए थे वह पैसा वापस रिफंड मिलने का प्रोसेस शुरू हो चुका है इसीलिए इस पोस्ट में हम कंप्लीट डिटेल आपके साथ शेयर करने हैं कि किस प्रकार से सहारा इंडिया में आप अप्लाई करके अपने पैसे जो भी फंसा हुआ है उसे रिफंड का सकते हैं तो नीचे उसका पूरा प्रोसेस दिया गया अगर आप सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन लिंक चाहते हैं तो क्लिक करें https://mocrefund.crcs.gov.in

सहारा इंडिया रिफंड अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

सहारा इंडिया रिफंड अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
सहारा इंडिया रिफंड अप्लाई ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाने के बाद उनकी ऑफिशियल वेबसाइट (https://mocrefund.crcs.gov.in) पर विजिट करे
  • रजिस्टर्ड वाले ऑप्शन पर जाते हैं तो आपको आपका आधार का लास्ट चार डिजिट और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को इंटर करें
  •  गेट ओटीपी के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी  रिसीव होगा उसे बॉक्स में  फिल करें

OTP enter करने के बाद आपको एक terms policy को accept करना पड़ेगा अब चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं

  • अब आपको  आधार नंबर इंटर करना पड़ेगा। करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक और टोपी आएगा और ओटीपी जैसे ही फिल करेंगे तो आपके सामने आपका पूरा डिटेल दिखेगा
    • आपका पूरा नाम दिखेगा
    • डेट ऑफ बर्थ
    • पिता/पति का नाम
    • आधार सीड्स बैंक नाम
    • Email ID 

 आप यह डिटेल चेक करने के बाद जैसे ही नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करें

  • आपको क्लेम डिटेल भरना पड़ेगा
    • सोसायटी का नाम
      • सहारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता 
      • सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ
      • सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल
      • मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद
    • सदस्यता संख्या
    • खाता संख्या
    • रसीद संख्या
    • प्रमाण पत्र/पासबुक न.
    • खाता खोलते की तिथि
    • जमा/योगदान राशि
  • इतना फील करने के बाद आपके सामने दो सवाल पूछा जाएगा
    • कोई आशिक भुगतान प्राप्त हुआ है?
    • क्या आपको सोसाइटी से ऋण लिया है?
  • उसके बाद आपको जमा प्रमाण पत्र का पीडीएफ में अपलोड करना पड़ेगा

अपलोड करने के बाद जैसे आप नेक्स्ट करेंगे आपके सामने दवा प्रमाण पत्र का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा उसको डाउनलोड करके सिंपली आपको फील कर लेना है।

  • फॉर्म भरने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेना होगा और उस पर अपनी फोटो लगानी होगी. 
  • फोटो के ऊपर और फॉर्म पर हस्ताक्षर करें। 
  • इसके बाद इस पूरे फॉर्म को स्कैन करके अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा. 
  • इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.
सहारा फॉर्म भरने में कोई दिक्कत होने पर किसकी मदद लें? 

इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-103-6891 या 1800-103-6893 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

सहारा का पैसा  रिफंड आने में कितना समय लगेगा? 

  1. आवेदन के बाद आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। यह फॉर्म जमा करने के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। 
  1. यदि सत्यापन के बाद रिफंड अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी और उसके बाद 15 दिनों के भीतर पैसा आपके खाते में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

यहां यह जानना जरूरी है कि आप क्लेम रिक्वेस्ट केवल ऑनलाइन ही भर सकते हैं, 

ऑफलाइन क्लेम करने का क्या विकल्प है।

ऑफलाइन क्लेम करने का कोई विकल्प नहीं है। इसके साथ ही एक बार फॉर्म भरने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. उम्मीद है यह पूरी जानकारी आपके काम आएगी. 

7 thoughts on “ Sahara India Refund Portal : अमित शाह ने सहारा इंडिया का पैसा किया जारी, जाने किन लोगो को मिलेगा पैसा वापिस और क्या है पूरी रिपोर्ट”

  1. 강남카지노

    It’s nearly impossible to find well-informed people in this particular subject, however,
    you sound like you know what you’re talking about! Thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
10 रोचक तथ्य: सोलर सस्ता है फिर भी क्यों नहीं इस्तेमाल करते? 9 Tips to Adopting a Plant-Based Diet 10 Effective Tips to Build Wealth धन बनाए रखने के लिए 10 प्रभावी टिप्स किसी कंपनी में सीईओ (CEO) की भूमिका क्या है? 15 Tips to Grow Your Online Business in 2023 यूपीआई से पैसे गलत जगह गए? जानिए 15 छुपे रहस्यमय तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे! धनतेरस क्यों माना जाता है: 10 छुपे और चौंका देने वाले तथ्य दीपावली: 10 गुप्त और अद्भुत तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे 15 सुपर रहस्यमयी तथ्य: जानिए लड़कियों के प्यार में छिपे संकेत हिंदी गीत एल्बम रिलीज के रहस्य: 10 आश्चर्यजनक तथ्य जो आपको चौंका देंगे