Paytm number kya hota hai : दोस्तों जब हम पेटीएम ऐप में अकाउंट बनाने के लिए जो मोबाइल नंबर को देते हैं वही पेटीएम मोबाइल नंबर बन जाता है। और उसे नंबर से पैसे की लेनदेन कर सकते हैं।
हेलो दोस्तों स्वागत है हमारी वेबसाइट में आज की इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करने वाले हैं कि पेटीएम नंबर क्या होता है इसे कैसे देख सकते हैं और इसका उपयोग किस तरह से कर सकते हैं यदि आप पहली बार पेटीएम अकाउंट को बनाए हैं तो आपको पता नहीं है और आप इसके बारे में डिटेल जानकारी पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Contents
पेटीएम नंबर क्या होता है।
दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दे की पेटीएम नंबर वही नंबर होता है जो आप पेटीएम अकाउंट बनाते समय जो नंबर को डालकर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करते हैं उसी को पेटीएम नंबर बोला जाता है जब भी आप किसी को पैसे भेजने या रिसीव करने की जरूरत पड़ता है तो आप अपने दोस्त को वही नंबर देंगे जिससे आपका पैसा आपके अकाउंट में आ सके।
पेटीएम पेमेंट बैंक का नंबर क्या होता है।
दोस्त जब भी आप अपने पेटीएम पेमेंट बैंक मे। आप सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं उसे समय जो भी मोबाइल नंबर को देते हैं वही नंबर आपका पेटीएम पेमेंट बैंक का एकाउंट नंबर बन जाता है। जैसे: mobile number : 9921098765
Paytm saving account number: 91-9921098765
पेटीएम नंबर कैसे निकाले।
पेटीएम नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना होगा उसके बाद आपको प्रोफाइल का आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक कर देना आपके सामने एक कर कोड दिखेगा और उसके नीचे एक नंबर वही आपका पेटीएम नंबर होग। इसी नंबर के माध्यम से आप पैसे की लेनदेन कर सकते हैं।
पेटीएम नंबर का क्या फायदा है।
पेटीएम नंबर का कई फायदे हैं जैसे :
- जब भी किसी के पास पैसे भेजने या रिसीव करना हो तो आपको अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड देने की जरूरत नहीं है आप केवल अपने नंबर बता दो उसमें पैसे आ जाएंगे।
- जब भी आपको पैसे भेजने की जरूरत पड़ती है तो बैंक जाकर ट्रांसफर करवाते हैं यदि आप पेटीएम उसे करते हैं तो यह काम घर बैठ कर सकते हैं
पेटीएम क्या होता है।
पेटीएम मोबाइल ऐप का उपयोग कर बैंक अकाउंट से सीधे पैसे को लेनदेन करने के लिए किया जाता है जिसमें आप यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे को लेनदेन कर सकते हैं और इनके अलावा आपको किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी पेटीएम से आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में पैसे लेनदेन कर सकते हैं।
पेटीएम अकाउंट और आईएफएससी कोड को कैसे देखें।
पेटीएम में अकाउंट और आईएफएससी कोड देखने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
- Paytm Bank के ऊपर click करे
- उसके बाद आप Paytm pass Code को inter करें
- इंटर करने के बाद आपकी सारी इनफार्मेशन दिख जाएगी जैसे कि account balance, Paytm wallet balance, FD balance
Saving account के ऊपर क्लिक करने के बाद अपके patm account number और IFSC code भी आपको देखने को मिल जाएगा
क्या पेटीएम बैंक का IFSC Code है ?
पेटीएम पेमेंट बैंक का IFSC Code है। :- PYTM0123456 or PYTM000001
यह 11 अंक की अल्फान्यूमैरिक कोड होता है जो बैंक का फर्स्ट नाम के चार अक्षर ,PYTM, जो बैंक के नाम को दर्शाता है जो पेटीएम पेमेंट बैंक का है।