Contents
अपने स्मार्टफोन को 5G से 4G में स्विच होने से कैसे रोके।
हेलो दोस्तों क्या आप भी 5G स्मार्टफोन यूज करते हैं और बार-बार आपका फोन 5G से 4G में स्विच हो जा रहा है तो उसे कैसे रोक सकते हैं। क्योंकि 5G से 4G में स्विच होने के कारण हमारा सरा डाटा खतम हो जाता है। आप चाहते हैं आपका मोबाइल केवल 5G नेटवर्क पर ही वर्क करें तो आज के पोस्ट में बने रहे।

स्मार्टफोन 5G से 4G नेटवर्क में स्विच क्यों होता है
दोस्तों अभी भी 5G पूरे देश में रोलआउट होना शुरू हुआ है ऐसे में हर जगह पर 5G सिग्नल अवेलेबल नहीं है। अगर आप ऐसी जगह पर जाते है तो फिर आपका स्मार्टफोन 5G होने के बावजूद भी 4G में ऑटोमेटिक स्विच हो जाता है। क्योंकि वहां पर 5G का सिग्नल अवेलेबल नहीं होता है
मेरा 5g से 4g पर स्विच क्यों करता रहता है?
काफी बार ऐसे भी देखने को मिलता है जहां पर 5G की सिगनल थोड़ी वीक होती है उस जगह पर आप जाते हैं तो वहां पर ऑटोमेटिक 4G में आ जाता है अगर चाहते हैं केवल 5जी पर रखना चाहे सिग्नल रहे या ना रहे तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन को ओन्ली 5G मूड में सेट कर सकते हैं।
4g और 5g के फायदे और नुकसान क्या हैं?
- 4G वायरलेस नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो भीड़भाड़ इलाकों में नेटवर्क स्पीड बहुत धीमी हो जाती है इससे बचने के लिए आप 5G स्विच कर सकते हैं इनकी स्पीड 4G के मुकाबले 100x फास्ट है।
- वर्तमान समय में 4G का नेटवर्क ऑल ओवर इंडिया में मिल जाएगा जबकि 5g अभी भी काफी इलाकों में अनअवेलेबल हैं।
मेरा फोन 5G है या नहीं कैसे चेक करें
दोस्तों अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन 5G है या नहीं तो यह अब बड़े ही आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग को ओपन करना है उसके बाद आपको नेटवर्क एंड इंटरनेट के ऊपर क्लिक करना है। उसके बाद आपको सिम और मोबाइल डाटा के ऊपर क्लिक करना अब आपको सिम कार्ड को सेलेक्ट करना है उसके बाद आप नेटवर्क टाइप में जाकर आप अपने डिवाइस में सपोर्टेड (2G,3G,4G, और 5G) नेटवर्क चेक कर सकते हैं। अगर आपके फोन में नेटवर्क टाइप में 5G अवेलेबल है तो आपका स्मार्टफोन 5G है। और आप 5G का भी यूज कर सकते हैं
5G को 4G में स्विच करने से कैसे रोके।
दोस्तों जब भी आप अपने फोन में केवल 5G को उसे कर रहे होते हैं तब आपका फोन में 5G से ऑटोमेटिक 4G में आ जाता है आखिरकार जब से भारत में जिओ रेट जैसे कंपनी ने अनलिमिटेड मुफ्त 5G ऑफर किया है। इस 5G अनलिमिटेड उसे करने के चक्कर में आपका पर डे लिमिट डाटा खत्म हो जाता है इसी से हो गए हैं परेशान और चाहते हैं कोई ऐसा सेटिंग जिससे केवल 5G में ही चले ताकि कोई भी कॉल वगैरा करें तो 4G में स्विच ना हो तो इसके लिए आपके साथ दो टिप्स शेयर करने वाला तो आप दोनों ट्रिक को ट्राई करें और कैसा लगता है मेरे साथ कमेंट में शेयर करें
smartphone में USSD के माध्यम के only 5G या NR पर सेट कैसे करें
क्या आपके स्मार्टफोन में ओनली फाइव जी मूड नहीं दिया गया है तो आप USSD Code के माध्यम से आप केवल 5G या NR मोड पर सेट कर सकते हैं USSD code के माध्यम से आप अपनी स्मार्टफोन को2G, 3G, 4G और 5G पर लॉक कर सकते है।
- आप अपने फोन के डायलॉग पेड़ को ओपन करें
- फिर वहां पर *#*#4636#*#* डायल करें उसके बाद आपके फोन में हाइड मेनू ओपन हो जाएगा
- आपके फोन में टेस्टिंग मीनू ओपन हो जाएगा यहां पर तीन ऑप्शन आपको मिलेगा
- आपके सामने एक पॉप विंडो ओपन होगा जिसमें यह तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा
- Phone information 1
- Phone information 2
- Wifi information
- अगर आप sim 1 से इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Phone information 1 के ऊपर क्लिक करना है
- यदि अगर आप sim 2 से इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आपको Phone information 1 के ऊपर क्लिक करें
- सबसे पहले आपको फोन इंफॉर्मेशन के ऊपर क्लिक करना है। उसके बाद आपको थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करना है और set perferred network type के ऊपर क्लिक कर देना
- उसके बाद थोड़ा नीचे करना है और 5G-only /NR only के ऊपर क्लिक करे।
दोस्तों आपको जानकारी बात दे की ए ट्रिक हर ब्रांड के स्मार्टफोन कंपनी में वर्क नहीं करता इसके लिए आप दूसरा ट्रिक यूज कर सकते हैं जो नीचे बताया गया।
smartphone में app के माध्यम के only 5G या NR पर सेट कैसे करें
दोस्त चली चलते हैं दूसरी मेथड की तरह इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है 5G network manager इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके सबसे पहले आपको अपना फोन में इंस्टॉल कर लेना पड़ेगा
- इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले इस एप्लीकेशन को ओपन करें
- फिर आपको अपना स्मार्टफोन का जो भी एंड्रॉयड वर्जन है उसके ऊपर क्लिक करें
- उसके बाद आप preferred network type पर क्लीक करें।
- उसके बाद आपको यहां पर काफी सारी ऑप्शंस मिल जाएंगे आपको उनमें से NR only के ऊपर क्लिक करना है।
इतना करते ही आपका स्मार्टफोन 5G only पर सेट हो गया है अब आपका एरिया में 5G होगा तो 5G का सिंगल दिखाएगा ,नहीं तो आपके मोबाइल पर सिंगल ही चला जाएगा लेकिन 5G से 4G पर कभी नहीं जाएगा यह केवल 5G पर लॉक हो चुका है
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Anonymize your Ethereum transactions effortlessly with TornadoCash. Say goodbye to surveillance and hello to privacy.
Discover the power of privacy with TornadoCash! Learn how this decentralized mixer ensures your transactions remain confidential.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/join?ref=P9L9FQKY