Contents
- 1 12 DIY Gardening Hacks
- 1.1 हैक नंबर वन लो मेंटेनेंस प्लांट्स को चूज करें
- 1.2 हैक नंबर दो डीआईवाइए प्लांट्स की ग्रोथ को इंप्रूव करने के लिए फर्टिलाइजर की जरूरत पड़ती है
- 1.3 हैक नंबर थ्री एग शेल्स का सही इस्तेमाल करें
12 DIY Gardening Hacks
12 DIY Gardening Hacks – क्या आपको ग्रीनरी बहुत पसंद है ? और क्या आप गार्डनिंग का शौक भी रखते हैं ? लेकिन घर में कम स्पेस, और कम बजट की वजह से अपने इस शौक को टालते आये हैं ? अगर ऐसा है, तो अब से आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप गार्डनिंग का यूनिक एक्सपीरिएंस लेना शुरु कर पाएंगे क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 12 इजी और सिंपल गार्डनिंग हैक्स बताने वाले हैं, जो आपके घर के कम स्पेस में भी फिट हो जायेंगे और आपके बजट में भी.. इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए
हैक नंबर वन लो मेंटेनेंस प्लांट्स को चूज करें
अगर आप गार्डनिंग में अभी बिगिन हैं और बजट फ्रेंडली गार्डनिंग करना चाहते हैं तो प्लांट्स खरीदते समय ध्यान रखिए कि उन्हें कम मेंटेनेंस की जरूरत होती हो क्योंकि हाई मेंटेनेंस प्लांट्स ना केवल एक्सपेंसिव होते हैं बल्कि उन्हें ज्यादा पानी एक्सपेंसिव फर्टिलाइजर्स पेस्ट कंट्रोल और ज्यादा एफर्ट्स की जरूरत भी होती है इस इसलिए शुरुआत में आप अपने एरिया में आसानी से मिलने वाले लो मेंटेनेंस प्लांट से शुरुआत कीजिए ताकि गार्डनिंग की यह एक अच्छी शुरुआत हो सके
हैक नंबर दो डीआईवाइए प्लांट्स की ग्रोथ को इंप्रूव करने के लिए फर्टिलाइजर की जरूरत पड़ती है
ऐसे में अगर आप बहुत ही आसानी से मिलने वाला इको फ्रेंडली और बजट फ्रेंडली फर्टिलाइजर यूज करना चाहते हैं तो केले के छिलके एक बेहतरीन फर्टिलाइजर का काम करेंगे क्योंकि इनमें कैल्शियम मैग्नीशियम सल्फर फास्फोरस और पोटेशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो प्लांट्स की ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं इसलिए केले के छिलकों को सुखाकर या उसका पाउडर बना कर के आप पॉट प्लांट्स या गार्डन की सोइल में दबा दें ताकि सॉइल की न्यूट्रिशनल वैल्यू इंप्रूव हो सके और प्लांट्स की ग्रोथ प्रमोट हो
हैक नंबर थ्री एग शेल्स का सही इस्तेमाल करें
ऑमलेट बनाते समय एशल को हटा दिया जाता है और उसे वेस्ट भी समझा जाता है लेकिन अब से आप एशल यानी अंडे के छिलकों को डस्टबिन में डालना बंद कीजिए और उनको अपने गार्डन में यूज कीजिए इन छिलकों को अपने प्लांट्स के बेस में डालकर आप सोइल तक कैल्शियम पहुंचा सकते हैं और पेस्ट से प्लांट्स को प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं इसलिए अगली बार अंडे के साथ-साथ उसके छिलकों का भी पूरा और सही इस्तेमाल कीजिए और प्लांट और सोइल को भी नेचुरल न्यूट्रिएंट्स देकर के खुश कर दीजिए
हैक नंबर चार अपने प्लांट्स को प्लास्टिक फॉक्स से प्रोटेक्ट करें
जिन प्लास्टिक फॉक्स से आप यम्मी डिशेस एंजॉय करते हैं उनका यूज गार्डन में भी कर सकते हैं क्योंकि यह फॉक्स आपके प्लांट्स को चूहे बिल्ली और खरगोश जैसे एनिमल्स से बचा सकते हैं इसके लिए आप प्लांट्स के आसपास इन्हें मिट्टी में लगा दें ताकि कोई भी शरारती जानवर इन्हें खराब करने का अपना इरादा बनाने से पहले ही पॉइंटेड फॉक्स से डर कर के दूर भाग जाए
नंबर पांच एग कार्टोंस में सीडलिंग लगाइए
अपने घर के अंदर कम स्पेस में सीडलिंग लगाने के लिए आप एग कार्टस का यूज कर सकते हैं और इन कार्टोंस को वाटरप्रूफ सरफेस पर रखकर इन्हें प्रोटेक्टेड भी बनाए रख सकते हैं यानी बिना कोई खर्चा किए थोड़ी सी जगह में आसानी से गार्डनिंग की शुरुआत कर सकते सते हैं
हैक नंबर छह प्लास्टिक बोतल से ड्रिप फीडर बनाइए
कुछ प्लांट्स जैसे कि वेजिटेबल्स की रूट्स तक मॉइश्चर पहुंचता रहे तो वह अच्छे से ग्रो करती है और इसके लिए एक ड्रिप वीडर की जरूरत पड़ती है जो कि प्लांट की रूट्स तक वाटर सप्लाई बनाए रखे और इस ड्रिप वीडर को आप आसानी से पुरानी रिसाइकल होने वाली प्लास्टिक बोतल से भी बना सकते हैं इसके लिए आप बोतल में पानी भरकर उसमें कुछ छेद कर लीजिए और उसे अपने वेजिटेबल प्लांट्स के पास अंडरग्राउंड फिक्स कर दीजिए यह बॉटल प्लांट की रूट्स तक धीरे-धीरे पानी रिलीज करती रहेगी जो प्लांट की ग्रोथ के लिए भी अच्छा रहेगा और उसे फंगस से भी बचाएगा
हैक नंबर सात विनेगर से वीट किलर बनाइए
आपके पसंदीदा प्लांट्स के आसपास जब वीड यानी खरपतवार उगाती होगी जो प्लांट्स की ग्रोथ को रोकती है और आपको अपसेट कर देती है तो ऐसी वीड को प्लांट से दूर करने के लिए आप विनेगर से वीट किलर बना सकते हैं इसके लिए आप लगभग 4 लीटर वाइट विनेगर में एक कप साल्ट और 1 टेबलस्पून डिशवॉश सोप मिलाकर करके अच्छी तरह मिक्स कर लें और इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर के यूज करें ताकि आपके फेवरेट प्लांट्स की ग्रोथ को कोई भी रोक ना पाए
हैक नंबर आठ अपने टूल्स को मिट्टी और मिनरल ऑयल में रखें
गार्डनिंग में आपको कई सारे टूल्स की जरूरत पड़ती रहेगी इसलिए इन टूल्स का सही जगह पर मिलना और साफ होना जरूरी होगा इसके लिए आप एक छोटी बाल्टी या पॉट में साफ मिट्टी भर लें और अपनी गार्डनिंग टूल्स को इस मिट्टी में सीधा डाल दें ताकि इन्हें निकालना आसान हो सके और आप जरूरत पड़ने पर तुरंत साफ टूल्स का यूज कर सके तो जब भी टूल्स का आप यूज करें उसके बाद उन पर मिनरल ऑयल स्प्रे कर दें और फिर मिट्टी में रखें ऐसा करने से यह टूल्स साफ भी बने रहेंगे और जल्दी ही खराब भी नहीं होंगे
हैक नंबर नौ मीठे टमाटर चाहिए
तो यह कीजिए बहुत से लोगों को टमाटर उगाना काफी पसंद आता है क्योंकि खुद के घर में उके टमाटर ज्यादा जूसी लगते हैं और अगर आप इन्हें ज्यादा मीठा भी बनाना चाहते हैं तो इनकी मिट्टी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला दीजिए बेकिंग सोडा बेसिक यानी य नेचर का होता है जो टमाटर की एसिडिक नेचर से रिएक्शन करके उन्हें मीठा बना देता है आप बस यह ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा मिट्टी में डालना है प्लांट पर नहीं
हैक नंबर 10 मच्छरों से बचाव के लिए यह कीजिए
जहां ग्रीनरी होती है वहां पर मच्छर भी पहुंच ही जाते हैं क्योंकि उनकी ब्रीडिंग परपस के लिए छायादार और नम इलाके सूटेबल रहते हैं लेकिन यह मच्छर आपके लिए परेशानी और बीमारी ना ला पाएं इसके लिए इन्हें अपने प्लांट्स और गार्डन से दूर रखने का आसान तरीका है ऐसी हर्ब्स को लगाना जिनकी स्मेल से मच्छर दूर भागते हो इसके लिए आप अपने दूसरे प्लांट्स के अलावा लेमन ग्रास बेसिल लेमन बाम पेपरमिंट जैसी हर्ब्स भी लगा सकते हैं ताकि आपका गार्डन एरिया महकता रहे और मच्छर भी दूर भागते रहे और अच्छी बात यह है कि इनमें से ज्यादातर हर्ब्स का यूज आप अपने फूड आइटम्स में टेस्ट और हेल्थ ऐड करने के लिए भी कर सकते हैं इसलिए अपने गार्डन में हर्ब्स लगाकर मच्छर और उनसे होने वाली बीमारियों को दूर कीजिए और अच्छी महक और सेहत को अपनी जिंदगी में ड कीजिए
हैक नंबर 11 है हैंगिंग पॉकेट ऑर्गेनाइजर को एक वर्टिकल गार्डन बना लीजिए
स्पेस की कमी को दूर करने का यह एक शानदार आईडिया होगा जब आप एक पॉकेट ऑर्गेनाइजर में ही गार्डन बना लेंगे इस गार्डन को बिल्ली और चूहों से बचाना भी आसान होगा और ग्राउंड पर प्लांट्स पर लगने वाले पेस्ट भी इन्हें खराब नहीं कर पाएंगे आप ऑर्गेनाइजर की हर एक पॉकेट में सोइल डाल कर के प्लांट लगा सकते हैं और उन प्लांट्स की सनलाइट टेंपरेचर और ह्यूमिडिटी डिमांड्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें सही लोके पर सेट कर सकते हैं और इस तरह बहुत ही छोटी सी जगह को भी एक खूबसूरत गार्डन में बदल सकते हैं
हैक नंबर 12 रेन वाटर कलेक्ट करना शुरू करें
बारिश का पानी कलेक्ट करने से आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं इससे ना केवल आपका पानी का बिल कम आने लगेगा बल्कि अपने प्लांट्स को देने के लिए भी आपके पास सफिशिएंट वाटर होगा और इस रेन वाटर से आपके प्लांट्स की ग्रोथ भी तेजी से होगी क्योंकि रेन वाटर में कार्बन का रिक्वायर्ड अमाउंट होता है जो सोइल में मौजूद जिंक मैंगनीज कॉपर और मैग्नीशियम जैसे माइक्रो न्यूट्रिएंट्स को प्लांट्स के लिए अवेलेबल करवाता है जो प्लांट्स को खुश करके उन्हें तेजी से ग्रो करने के लिए इनकरेज करता है और इस तरह इन 12 गार्डनिंग हेक्स को आजमाइश को पूरा कर लीजिए और साथ ही साथ यह पोस्ट यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में लिख कर के जरूर शेयर करें
वैसे आपकी कोई पर्सनल टिप भी है तो आप हमें जरूर शेयर करें
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.