सरकार का बड़ा प्लान, बिना डेटा स्मार्टफोन पर चलेगा LIVE TV show :- स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है सरकार कंज्यूमर्स की सुविधा के लिए एक ऐसी टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी कर रही है जिससे आप बिना मोबाइल डाटा का इस्तेमाल किए ही लाइव टीवी स्मार्टफोन पर देख पाएंगे आप देश के किसी भी कोने में हो लेकिन इस टेक्नोलॉजी के जरिए आप मोबाइल पर टीवी देख पाएंगे
यानी अब घर पर टीवी खरीदने की कोई जरूरत ही नहीं रही हालांकि सरकार की कोशिशों को एक झटका मोबाइल कंपनियों से लगा है भारत टेक्नोलॉजी में जिस रफ्तार से आगे बढ़ना चाहता है और इसके लिए नियम कायदे ला रहा है उसमें कंपनियों के लिए खासी मुश्किल पैदा हो गई है
कंपनियां सरकार की रफ्तार से कदम नहीं मिला पा रही हैं अब ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है जिसमें सरकार के एक कदम के खिलाफ कंपनियां आवाज उठा रही है मामला ऐसा है कि सरकार स्मार्ट फोनस पर लाइव टीवी को लाने के लिए जिस टेक्नोलॉजी पर जोर दे रही है उससे कंपनियां परेशान है
samsung’s ने इस बात को लेकर खबर दी है भारत एक ऐसी पॉलिसी लाने पर विचार कर रहा है जिसमें स्मार्टफोंस को ऐसे हार्डवेयर से लस किया जाना है ताकि लाइव टीवी सिग्नल सीधे फोन पर आ सके और बिना कि सेल्यूलर नेटवर्क के ही स्मार्टफोन पर टीवी को चलाया जा सके
यानी आप कहीं भी रहे बिना सिम के आप फोन पर ही टीवी देख पाएंगे यह टेक्नोलॉजी अगर आती है तो यह बड़ा बदलाव होगा खैर सरकार ने इसके लिए एटीए 3.0 टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया है
यह टेक्नोलॉजी नॉर्थ अमेरिका में इस्तेमाल होती है इसमें टीवी सिग्नल्स के जिओ लोकेशन का पता चल जाता है और हाई पिक्चर क्वालिटी मिलती है
यानी अब लाइव टीवी देखने के लिए टेलीविजन की जरूरत ही नहीं रहेगी और आपको शानदार क्वालिटी में कंटेंट देखने को मिलेगा कंज्यूमर के लिए भले ही एक अच्छी खबर है लेकिन कंपनियां इससे परेशान है इनका कहना है कि भारत में मौजूद स्मार्टफोंस एए 3.0 पर काम करने के लिए इक्विप नहीं है और इस कैपेबिलिटी को फस में लाने के लिए हर डिवाइस यानी फोन की कीमत में $30 का इजाफा हो जाएगा
इसकी वजह यह है कि फोस में कई कंपोनेंट्स नए लगाने पड़ेंगे जिससे फोन की कीमत बढ़ जाएगी कुछ कंपनियों का यह भी डर है कि इससे उनके मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लान गड़बड़ा सकते हैं
कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री को लिखी एक चिट्ठी में samsungfunclubs.com सकता है खबर के मुताबिक यह प्रस्ताव अभी चर्चा के स्तर पर है और इसमें बदलाव किया जा सकता है साथ ही इसे लागू करने के लिए कोई टाइमलाइन तय नहीं की गई है स्मार्टफोंस पर टीवी चैनलों के डिजिटल ब्रॉडकास्ट की सुविधा साउथ कोरिया और अमेरिका जैसे चुनिंदा देशों तक ही सीमित है साथ ही यह ज्यादा पॉपुलर भी नहीं है क्योंकि इस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाली डिवाइसेसपोर्ट ही इसे लेकर सवाल है ऐसा इस वजह से भी है क्योंकि हाल के दिनों में ही स्मार्टफोन कंपनियां सरकार की एक और कोशिश को दरकिनार कर चुकी है
तब सरकार ने घरेलू नेविगेशन सिस्टम के हिसाब से स्मार्टफोन तैयार करने का दबाव कंपनियों पर बनाया था साथ ही हैंडसेट्स की सिक्योरिटी टेस्टिंग को लेकर सरकार की कोशिश भी नाकामयाब रही है सरकार के लिए लाइ टीवी ब्रॉडकास्ट फीचर टेलीकॉम नेटवर्क्स पर कंजेशन को कम करेगा क्योंकि इससे वीडियो कंसंट जाएगा कंज्यूमर्स के लिए भी यह एक फायदे की चीज होगी क्योंकि वे कंटेंट को बिना डाटा इस्तेमाल किए देख पाएंगे साथ ही किसी सेल्यूलर नेटवर्क की जरूरत भी नहीं होगी
सरकार का यह कदम तो कंज्यूमर्स के हित के लिए है लेकिन देखना यह होगा कि जिस तरह से कंपनियां इसका विरोध कर रही है ऐसे में क्या सरकार इसमें कामयाब हो भी पाएगी या नहीं
Hello,
We provide funding through our venture capital company to both start-up and existing companies either looking for funding for expansion or to accelerate growth in their company.
We have a structured joint venture investment plan in which we are interested in an annual return on investment not more than 10% ROI. We are also currently structuring a convertible debt and loan financing of 3% interest repayable annually with no early repayment penalties.
We would like to review your business plan or executive summary to understand a much better idea of your business and what you are looking to do, this will assist in determining the best possible investment structure we can pursue and discuss more extensively.
I hope to hear back from you soon.
Sincerely,
Tigran Ayrapetyan
Investment Director
Devcorp International W.L.L.
P.O Box 10236 Shop No. 305
Flr 3 Manama Centre, Bahrain
Email: tigran.a@devcorpinternational.com
Hello,
Music download private server https://0daymusic.org MP3, FLAC, LIVESETS, Music Videos.
Team 0day
Excellent write-up
Insightful piece
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.