What is Voice Automation?

What is Voice Automation? वॉयस ऑटोमेशन क्या है?

What is Voice Automation? – वॉयस ऑटोमेशन क्या है?

 

वैसे वॉइस ऑटोमेशन के बारे में आपने काफी कुछ सुना है लेकिन कुछ और भी बातें हैं जो आप जानना चाहते हैं तो बिल्कुल आज का यह  पोस्ट  आप ही के लिए है जिसमें हम वॉइस ऑटोमेशन को समझने वाले हैं लेकिन उससे पहले जरा आप यह बताइए कि क्या आप अलेक्सा सिरी और ग असिस्टेंट को जानते हैं जी हां वही सिरी जिसे आप यह कह सकते हैं कि हे सिरी पापा को कॉल करो और वह कॉल आपके पापा को मिला देगी 

इसी तरह आप 10 मिनट का टाइमर सेट कर दो और वह कर देगा इसी तरह आप एलेक्सा से अपनी पसंद का गाना प्ले करवा सकते हैं आई थिंक आप इन तीनों के बारे में थोड़ा बहुत तो जानते ही हैं

तो फिर आज इनके बारे में आप अच्छी तरह से समझने वाले हैं क्योंकि स्मार्ट असिस्टेंट वॉइस ऑटोमेशन का ही रूप है जो हमारी डेली लाइफ को काफी कंफर्टेबल इजी और इंटरेस्टिंग बना रहे हैं  तो क्या होता है यह वॉइस ऑटोमेशन इसे कहां-कहां यूज किया जा सकता है यह कैसे काम करता है इसकी शुरुआत हुई क्या इसके डिफरेंट टाइप्स भी होते हैं इससे होने वाले बेनिफिट्स और रिस्क क्या है यह सब जानने के लिए  गवर्नमेंट सर्विस के इस  पोस्ट  में लास्ट तक बने रहिए और अब जानते हैं कि वॉइस ऑटोमेशन क्या है 

वॉइस ऑटोमेशन क्या है

तो वॉइस ऑटोमेशन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो कंप्यूटर्स को इंसानों की आवाज को समझने और उस पर रिस्पांडर बनाती है इसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई जब पहली बार कंप्यूटर्स ने आवास को पहचानना शुरू किया फिर मिलिट्री पर्पसस में इसका यूज किया गया और और बाद में कंपनीज में इसे यूज करना शुरू हुआ उसके बाद स्मार्टफोन के आने के साथ यह पॉपुलर होने लगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इसे और बेहतर बना दिया और आज देखिए स्मार्ट होम में हेल्थ केयर में ऑटोमोबाइल में एजुकेशन म्यूजिक और मनोरंजन तक हर एक फील्ड में इसने अपने लिए जगह बनानी शुरू कर दी है 

इससे आप वेदर अपडेट्स ले सकते हैं गेम स्कोर पूछ सकते हैं घर की लाइट्स टीवी और एसी को ऑपरेट कर सकते हैं म्यूजिक सुन सकते हैं कॉल और टेक्स्ट मैसेजेस कर सकते हैं इसके अलावा एक से दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना हो या डॉक्यूमेंट बनाना और उन्हें एडिट करना हो ईमेल लिखना हो या मीटिंग्स बुक करना हो डाटा को सर्च करके रिपोर्ट तैयार करना हो मैथ्स के सवाल सॉल्व करने हो हेल्थ से जुड़ी जानकारियों की जरूरत हो या फिर गेम खेलना हो यह सब कुछ आप वॉइस ऑटोमेशन के जरिए कर सकते हैं 

फ्यूचर में इसके और एडवांस होने की पॉसिबिलिटीज है क्योंकि आईओटी वर्चुअल रियलिटी ऑगमेंटेड रियलिटी और एआई के साथ मिलकर की यह और भी ज्यादा बेहतर हो सकती है यानी इसका फ्यूचर बहुत ब्राइट है वॉइस ऑटोमेशन के इतना फेमस होने के रीजन इसका इजी होना है इसे यूज करने के लिए कोई कॉम्प्लेक्शन दिए जा सकते हैं इसमें अपनी लैंग्वेज में इंस्ट्रक्शंस देने का ऑप्शन इसे और भी इजी और कंफर्टेबल बना देता है इसे यूज करते हुए आप एक ही टाइम में कई काम कर सकते हैं जैसे कुकिंग करते हुए म्यूजिक चलाना ड्राइविंग करते हुए नेविगेशन का यूज करना एक्सट्रा इसे यूज करना इतना आसान है कि आप बस इतना कहकर काम करवा सकते हैं कि सिरी मुझे सुबह 6:00 बजे जगा दो या हे ग मुझे सबसे नजदीकी रेस्टोरेंट ढूंढकर बताओ और आपको इनके जवाब मिल जाएंगे 

वॉइस ऑटोमेशन का यूज बहुत से डिवाइसेसपोर्ट google  ज्यादातर स्मार्टफोन में वॉइस असिस्टेंट जैसे सरीी google आने लगे हैं जो कॉल करने मैसेज भेजने एप्स खोलने जैसे कई काम कर सकते हैं वॉइस कमांड पर  वेबसाइट  बदलने वाले स्मार्ट टीवी भी काफी पसंद किए जाने लगे हैं और स्मार्ट कार्स में वॉइस कमांड से नेविगेशन कॉलिंग और एंटरटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल करने के ऑप्शंस भी मिलने लगे हैं स्मार्ट वॉच और फिटनेस ट्रैकर्स जैसी वेरिएबल डिवाइसेज में भी वॉइस कमांड का यूज होता है और कई कंप्यूटर्स में भी वॉइस असिस्टेंट या वॉइस कमांड के ऑप्शंस होते हैं जो डॉक्यूमेंट बनाने इंटरनेट सर्च करने जैसे कई काम कर सकते हैं 

इसका मतलब हमारे घर से लेकर ऑफिस तक एजुकेशन से लेकर एंटरटेनमेंट तक हेल्थ केयर से लेकर बिजनेस तक सब जगह वॉइस ऑटोमेशन का यूज किया जा रहा है 

यह ऑसम लगने वाली वॉइस ऑटोमेशन टेक्नीक मेनली तीन टाइप्स की होती है 

 

नंबर एक टेक्स्ट टू स्पीच या टीटीएस 

यह टेक्नीक लिखे हुए शब्दों को बोले हुए शब्दों में बदलती है यानी रिटन टेक्स्ट को स्पोकन वर्ड्स में कन्वर्ट करती है इसका यूज ऑडियो बुक्स वर्जुअल असिस्टेंट और नेविगेशन सिस्टम में किया जाता है 

नंबर दो पर है स्पीच रिकग्निशन 

यह बोले हुए शब्दोंको लिखे हुए शब्दों में बदलता है यानी स्पोकन वर्ड्स को रिटर्न टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब करता है इसका यूज डिटेक्शन सॉफ्टवेयर वर्चुअल असिस्टेंट और कस्टमर सर्विस सिस्टम में किया जाता है 

नंबर तीन नेचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग 

या एन एल यू ए एलय ना सिर्फ शब्दों को बल्कि उनके अर्थ को भी समझता है यह आपकी बातों से आपकी भावनाओं को भी समझ सकता है यह टेक्नीक कंप्यूटर्स को इंसानी भाषा को समझने में मदद करती है इसका यूज चैट बोर्ड्स कस्टमर सर्विस सिस्टम और वर्चुअल असिस्टेंट में किया जाता है और यह तीनों टेक्निक्स अक्सर एक साथ मिलकर एक ऐसा सिस्टम बनाती है जो आपकी आवाज को सुनकर समझता है कि आप क्या चाहते हैं और फिर आपको उसके अकॉर्डिंग सूटेबल जवाब देता है 

अब चलिए जानते हैं कि वॉइस ऑटोमेशन टेक्नीक का कैसे करती है 

यानी हमारे कुछ पूछने पर वॉइस असिस्टेंट कैसे उस काम को पूरा कर पाते हैं तो सबसे पहले वॉइस इनपुट होता है जिसमें जब आप अपने स्मार्टफोन या स्पीकर से बात करते हैं तो यह डिवाइस आपकी आवाज को एक ऑडियो सिग्नल में बदल देती है उसके बाद वॉइस का डिजिटलाइजेशन होता है जिसमें ऑडियो सिग्नल एक डिजिटल सिग्नल में कन्वर्ट हो जाता है जिसे कंप्यूटर समझ सकता है इसके बाद बारी आती है स्पीच रिकग्निशन की जिसमें डिजिटल सिग्नल को टेक्स्ट में बदला जाता है उसके बाद एन एल यू टेक्नीक इन शब्दों को एक साथ जोड़कर उस सेंटेंस का अर्थ निकालती है यह समझने की कोशिश करती है कि आप क्या-क्या कहना चाहते हैं और जब इन स्टेप्स और प्रोसेस के बाद एक डिवाइस यह समझ जाती है कि आप कहना क्या चाहते हैं तो आपको एक एक्यूरेट रिस्पांस मिल जाता है 

फॉर एग्जांपल आपने अपने स्मार्ट स्पीकर से कहा कि मुझे आज दिल्ली का मौसम बताओ तो वॉइस इनपुट और डिजिटलाइजेशन प्रोसेस के थ्रू आपकी वॉइस ऑडियो सिग्नल में बदल दी जाएगी और फिर उसे एक डिजिटल सिग्नल में कन्वर्ट किया जाएगा

इसके बाद स्पीच रिकॉग्निशन में डिवाइस इस डिजिटल सिग्नल को मुझे आज दिल्ली का मौसम बताओ शब्दों में बदल देगी 

अगले स्टेप में एनएलयू यह समझेगी कि आप दिल्ली के मौसम के बारे में जानकारी चाहते हैं एनएलयू आज दिल्ली और मौसम जैसे शब्दों को पहचानती है और उनके बीच के रिलेशन को भी समझती है इसलिए एनएलयू के बाद डिवाइस इंटरनेट पर दिल्ली के मौसम की जानकारी सर्च करेगी और रिस्पांस में आपको बताएगी कि आज दिल्ली में कितना टेंपरेचर है मौसम साफ है या बादल छाए हुए हैं एक्सेट्रा यह प्रोसेस सुनने में काफी लंबा लग रहा होगा लेकिन यह कुछ सेकंड्स में ही पूरा हो जाता है 

हां लेकिन इसकी स्पीड डिवाइस की प्रोसेसिंग पावर इंटरनेट कनेक्शन और वॉइस क्वालिटी से अफेक्ट जरूर होती है और जब वॉइस ऑटोमेशन के बारे में इतना कुछ जान ही लिया है तो उसके काम करने के तरीके के बारे में और इससे मिलने वाले ढेर सारे फायदों के बारे में भी समझ लेते हैं और इतना ही नहीं इसके रिस्क को भी जानना जरूरी है तो वॉइस ऑटोमेशन प्रिसी कि को रिस्क में डाल सकता है क्योंकि इसके जरिए आपकी वॉइस रिकॉर्ड करके उसका मिसयूज किया जा सकता है और अगर वॉइस असिस्टेंट का सिस्टम हैक हो जाए तो आपका पर्सनल डाटा गलत हाथों में भी जा सकता है कई बार ऐसा भी हो सकता है कि वॉइस

असिस्टेंट से आपको गलत जवाब मिले इसलिए यह जरूरी है कि इस टेक्नोलॉजी में अभी और सुधार और एडवांसमेंट्स किए जाए जो फ्यूचर में हमें जरूर मिलने वाले हैं और तब तक इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़े इश्यूज भी सेटल कर लिए जाएंगे ऐसा हम सोच सकते हैं क्योंकि यह टेक्नोलॉजी अभी ग्रो कर रही है और इसके एडवांसमेंट के लिए भी काफी काम किया जा रहा है 

लेकिन तब तक इसका यूज जरा संभलकर अवेयर रहते हुए किया जाए तो ही इसे सेफ समझा जा सकता है और अपने पर्सनल यूज के लिए वॉइस ऑटोमेशन का इस्तेमाल करते समय आप इन बातों को अगर ध्यान में रखें तो आपके लिए रिस्क काफी कम हो सकते हैं जैसे अपनी स्मार्ट डिवाइस के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहिए वॉइस असिस्टेंट को सिक्योर्ड नेटवर्क पर चलाइए ताकि आपका डाटा हैकिंग से से रह सके अपने वॉइस असिस्टेंट अकाउंट के लिए एक स्ट्रांग और यूनिक पासवर्ड बनाइए इसकी प्रिवेटिव करते रहिए और अपने अकॉर्डिंग एडजस्ट कीजिए अपने वॉइस असिस्टेंट से अननेसेसरी डाटा हटाते रहिए 

ताकि आपकी प्राइवेसी सेफ रहे डिवाइस में स्टोरेज स्पेस ज्यादा रह सके और वॉइस असिस्टेंट ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सके और पब्लिक प्लेसेस पर वॉइस असिस्टेंट का यूज सावधानी से करें और किसी भी तरह की पर्सनल जानकारियों को शेयर ना करें तो इन सारी आसान सी बातों को ध्यान में रखते हुए वॉइस ऑटोमेशन टेक्नीक का फायदा आप उठा सकते हैं तो इसी के साथ यह  पोस्ट  यहीं पर कंप्लीट होता है इस  पोस्ट  के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा लाइक ऑलरेडी कर दिया है तो इस  पोस्ट  को शेयर कीजिए 

ताकि लोग इसके बारे में जाने और सही तरीके से इस टेक्निक का यूज करें साथ ही आपका कोई सवाल है जिस बारे में आप काफी टाइम से जानना चाहते हैं वह हमें लिख भेजिए और थोड़ा इंतजार कीजिए अपने सवाल का  पोस्ट आने के लिए तब तक के लिए मैं  संदीप  आपसे कहूंगी इतने समय से आप हमारे साथ जुड़े हुए हैं  पोस्ट स देख रहे हैं नॉलेज ले रहे हैं तो अगर अभी तक आपने सब्सक्राइब नहीं किया है  गवर्नमेंट सर्विस  वेबसाइट  को तो फिर यह काम करना तो आज बनता है ताकि हर नोटिफिकेशन आपको मिले और हर जानकारी से आप अपडेट रहे ग्रो करते रहे धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
10 रोचक तथ्य: सोलर सस्ता है फिर भी क्यों नहीं इस्तेमाल करते? 9 Tips to Adopting a Plant-Based Diet 10 Effective Tips to Build Wealth धन बनाए रखने के लिए 10 प्रभावी टिप्स किसी कंपनी में सीईओ (CEO) की भूमिका क्या है? 15 Tips to Grow Your Online Business in 2023 यूपीआई से पैसे गलत जगह गए? जानिए 15 छुपे रहस्यमय तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे! धनतेरस क्यों माना जाता है: 10 छुपे और चौंका देने वाले तथ्य दीपावली: 10 गुप्त और अद्भुत तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे 15 सुपर रहस्यमयी तथ्य: जानिए लड़कियों के प्यार में छिपे संकेत हिंदी गीत एल्बम रिलीज के रहस्य: 10 आश्चर्यजनक तथ्य जो आपको चौंका देंगे