Contents
Reality of CAT Exam in hindi
Reality of CAT Exam :- बचपन में जब बच्चे को पढ़ाया जाता है तो वह ए फॉर एपल बी फॉर बॉल और सी फॉर कैट पढ़ता है सी एटी कैट लेकिन जब वही बच्चा बड़ा होकर डिसाइड करता है कि उसे बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करनी है तो उसके लिए सी एटी कैट हो जाता है कॉमन एडमिशन टेस्ट और आज इसी कॉमन एडमिशन टेस्ट का ए टू जेड इस पोस्ट में हम डिस्कस करेंगे चलिए शुरू करते हैं
Reality of CAT Exam in hindi
कॉमन एडमिशन टेस्ट या कैट इंडिया का मोस्ट प्रेस्टीजियस नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जामिनेशन है देश भर के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स के लिए पासपोर्ट का काम करता है बेसिकली यह देश का बिगेस्ट एमबीए एंट्रेंस टेस्ट है आईआईएम या इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट हर साल रोटेशनल बेसिस पर कॉमन एडमिशन टेस्ट कंडक्ट करवाता है जैसे 2022 में आईआईएम बैंगलोर ने कैट के लिए कंडक्टिंग बॉडी का रोल प्ले किया था तो कैट 2023 के लिए आईआईएम लखनऊ ने और यह चेंज होता रहता है अगर आपने अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म टू स्टेट्स देखी है तो उसका ज्यादा हिस्सा आईआईएम अहमदाबाद में शूट हुआ था और आईआईटी में जैसे आईआईटी बॉम्बे टॉप है उसी तरह आईआईएम में टॉप है आईआईएम अहमदाबाद कैट एग्जाम के ओवरव्यू की हम बात करें तो 2 घंटे के इस एग्जाम को देने के लिए रिजर्व्ड कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1200 और अदर कैटेगरी के स्टूडेंट्स को ₹2000000 और नॉन एमसीक्यू दोनों होता है
वहीं सिलेबस की बात करें
तो क्वांटिटेशन एबिलिटी लॉजिकल रीजनिंग एंड डेटा इंटरप्रिटेशन और वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन से जुड़े सवाल आते हैं अगर आपने अपनी बैचलर्स डिग्री में 50% मार्क्स हासिल किए हैं तो कैट आप दे सकते हैं और रिजर्व कैटेगरी के लिए 45 % मार्क्स तो चलिए
अब जरा कैट की डीप डाइविंग की जाए
अब अगर आए इस एग्जाम को क्रैक करने पे तो आपको इसके लिए प्लानिंग करके चलनी पड़ेगी क्योंकि बिना प्लानिंग के कोई भी सपना पूरा नहीं होता है तो सबसे पहले कैट के सिलेबस की बात करें तो क्वांटिटेशन एप्टीट्यूड में कवर किया जाता है अरिमिल्ली एंड मेंसुरेशन जैसे टॉपिक्स लॉजिकल रीजनिंग एंड डेटा इंटरप्रिटेशन में पजल्स सिटिंग अरेंजमेंट ब्लड रिलेशन सिलेज जम कोडिंग एंड डिकोडिंग टेबल्स ग्राफ्स डेटा कैसलेट्स ऐसे सारे टॉपिक से सवाल आते हैं और वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन में से रीडिंग कंप्रीहेंशन पैराज जंबल्स पैरा समरी पैरा कं ऑड वन आउट जैसे अलग-अलग टॉपिक से आपकी वर्बल एबिलिटी चेक की जाती है क्योंकि एग्जाम सिर्फ इंग्लिश में ही होता है तो आपका एग्जाम सिलेबस एकदम रटा होना चाहिए
देश भर में 150 से ज्यादा शहरों में कंडक्ट किए जाने वाले इस एग्जाम की मार्किंग स्कीम को देखें तो ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस के हर करेक्ट आंसर के लिए कैंडिडेट्स को तीन नंबर दिए जाते हैं और हर गलत जवाब के लिए एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है लेकिन नॉन एमसीक्यू टाइप क्वेश्चंस के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होती होती है
कैट की तैयारी का अगला स्टेप है एक स्टडी रूटीन जो आपकी इफेक्टिव स्ट्रेटेजी का हिस्सा होगा
क्योंकि हर स्टूडेंट की काबिलियत अलग-अलग होती है तो अपना खुद का स्टडी प्लान बनाइए और रिजल्ट मिलने तक उसके साथ एकदम चिपके रहिए इतना ही नहीं टाइम टू टाइम आपको अपनी प्रोग्रेस को चेक करते रहना होगा मेक श्यर कि आपकी स्टडी रूटीन फ्लेक्सिबल हो ताकि जरूरत के हिसाब से आप चेंजेज कर सके
स्टडी रूटीन के लिए किसी को कॉपी करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है बल्कि अपना सूटेबल रूटीन सेट की गा बिना किसी डिस्टरबेंस के अगर आप दिन में पाच से 6 घंटे पढ़ाई करेंगे तो यह काफी है प्रैक्टिस मेक्स ह्यूमन बीइंग परफेक्ट इसीलिए एग्जाम पैटर्न को समझते हुए आपको अपने सभी रिसोर्सेस और प्रैक्टिस पेपर्स कलेक्ट करने होंगे पास्ट इयर्स के प्रैक्टिस पेपर्स को सॉल्व करना आपको औरों से आगे रखेगा इससे आपकी प्रैक्टिस होती रहेगी और आपको रियल एग्जाम के दौरान टाइम मैनेजमेंट करने में काफी आसानी रहेगी
साथ ही मॉक टेस्ट दीजिए ताकि अपनी तैयारी को लेकर के आप कितने गहरे पानी में है आप को यह पता रहे इंटरनेट पर अगर आप वेयर टू गेट प्रैक्टिस पेपर्स फॉर कैट सर्च करेंगे तो आपको बहुत से लिंक्स एंड वेबसाइट्स मिल जाएंगे किसी भी एग्जाम के लिए आप सेल्फ स्टडी करें या कोचिंग ले आपके पास अच्छे स्टडी मटेरियल का होना बहुत जरूरी है
प्रैक्टिस पेपर्स और मॉक टेस्ट का सलूशन तो आपको ऑनलाइन मिल जाएगा और जहां तक बात है बुक्स की तो हम कुछ किताबें सजेस्ट कर रहे हैं जिनसे काफी मदद आपको मिल सकती है जैसे सिलेबस वाइज वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन के लिए कैट प्रिपरेशन की बेस्ट किताबें हैं वर्ड पावर मेड इजी बाय नॉर्मन लुईस हाउ टू प्रिपेयर फॉर वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन बाय अरुण शर्मा एंड मीनाक्षी उपाध्याय और मास्टरिंग द वर्बल एबिलिटी बाय अजय सिंह डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल
रीजनिंग के लिए जिन किताबों के साथ आपको आगे बढ़ना चाहिए
वह है अरुण शर्मा का हाउ टू प्रिपेयर फॉर डेटा इंटरप्रिटेशन निशित शर्मा का लॉजिकल रीजनिंग एंड डेटा इंटरप्रिटेशन फॉर कैट और आर एस अग्रवाल का अ मॉडर्न अप्रोच टू लॉजिकल रीजनिंग वही क्वांट टिव एप्टिट्यूड के लिए जो किताबें आपकी तैयारी को दुरुस्त कर सकती हैं वह है हाउ टू प्रिपेयर फॉर क्वांटिटेशन एप्टिट्यूड बाय अरुण शर्मा क्वांटिटेशन एप्टीट्यूड फॉर कैट बाय निशित सिन्हा क्वांटिटेशन एप्टीट्यूड क्वांटम कैट बाय सर्वेश वर्मा क्वांटिटेशन एप्टीट्यूड फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशंस बाय आर एस अग्रवाल वगैरह है पर याद रखिएगा कि कोई भी स्टडी मटेरियल खरीदने से पहले किसी फैकल्टी कैट पास कर चुके स्टूडेंट या सब्जेक्ट एक्सपर्ट से एडवाइस जरूर लें इसके अलावा भी किताबें लेटेस्ट एडिशन की रिलेवेंट कंटेंट वाली और रिलायबल पब्लिशर की होनी चाहिए
अगर ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं तो रिव्यूज एंड रेटिंग्स को देख लेना बुद्धिमानी होगी सिलेबस के सभी टॉपिक्स को कवर करते जाना और लगे हाथ रिवीजन करते रहने का काम साथ-साथ करते रहेंगे तो याद की गई चीजें और कांसेप्चुअल अंडरस्टैंडिंग आपकी क्लियर रहेगी इसलिए पढ़ाई के अलावा रिवीजन के लिए भी अलग से टाइम निकालना काफी जरूरी है इनफैक्ट आपके जो भी डाउट्स हैं उन्हें सेम डे क्लियर कीजिए ढेर सारे डाउट्स को इकट्ठा करके रखेंगे तो दिक्कत में पड़ जाएंगे इससे जैसे-जैसे एग्जाम डेट पास आती जाएगी आप प्रेशर में आ जाएंगे और टाइम शॉर्टेज की प्रॉब्लम भी फेस करेंगे
इसके अलावा कैट टॉपर्स का इंटरव्यू और उनके सक्सेस टिप से आप रूबरू होंगे
तो आपको काफी मदद मिलेगी ऐसे ही एक कैट टॉपर है इंदौर के कृश बाहरवाली इन्होंने कैट 2022 में 99.9 से परल हासिल किया था व भी अपने फर्स्ट अटेंप्ट में इनका इंटरव्यू कर सकते हैं अब एक कॉमन सवाल जो अक्सर स्टूडेंट्स पूछते हैं कि एक कमजोर या एवरेज स्टूडेंट क्रैक कर सकता है कैट को तो इसका जवाब है हां अगर आप ठान लेंगे तो आप कैट का समंदर पार करके किनारे तक पहुंच सकते हैं अगर youtube क और एवरेज स्टूडेंट क्रैक कैट तो आपको कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जिसमें एवरेज स्टूडेंट्स की सक्सेस स्टोरीज शेयर की गई है इससे यह मिस कंसेप्ट तो क्लियर हो जाता है कि नॉन इंग्लिश मीडियम वाले स्टूडेंट्स भी कैट पास कर सकते हैं
लगे हाथ कुछ और मिसकनसेप्शन भी डिस्कस कर लेते हैं जैसे कि कैट की तोड़ निकालने के लिए अक्सर स्टूडेंट्स को लगता है कि दिन भर पढ़ाई करना होगा कई घंटों तक किताबों के साथ चिपके रहना होगा तो ऐसा नहीं है कुछ एप्लीकेंट्स कैट की तैयारी काफी पहले से शुरू कर देते हैं और कंसिस्टेंटली पढ़ाई करते हैं तो वहीं कुछ लोग एग्जाम के कुछ महीने पहले तैयारी करना शुरू करते हैं
स्टडी आवर्स और स्टार्टिंग टाइम से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है फर्क पड़ता है अपनी स्किल्स को सुधारने से और सिलेबस को अच्छे से कवर करने से कैट का एग्जाम पैटर्न बदलता रहता है
इसलिए इस गलतफहमी में मत रहिए कि आप पिछले साल का पैटर्न फॉलो करेंगे तो काम बन जाएगा क्योंकि
- 2019 में 100 सवालों का जवाब देने के लिए 180 मिनट दिए गए थे
- 2020 में 76 सवाल थे और टाइम लिमिट थी 120 मिनट
- वहीं 2022 में 66 सवाल थे जिन्हें 120 मिनट में अटेंड करना था
तो हो सकता है जब आप कैट दें तो आपके लिए कोई भी सरप्राइज इंतजार कर रहा हो 99 पर मार्क्स लाए तो आई आई एम नहीं तो हु आई एम ऐसा नहीं है जरूरी नहीं है कि 99 पर स्कोर लाएंगे तभी आईआईएम का बुलावा आएगा कैट के मिनिमम कट ऑफस की बात करें तो 80 से 85 परसेंटाइल लाने पे भी किसी भी कैंडिडेट को आईआईएम कंसीडर कर सकता है कैट को लेकर एक और पॉपुलर मिसकनसेप्शन यह है कि इसे पास करना तो एक बहुत ही चैलेंजिंग टास्क है पर नहीं दूसरे किसी एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के मुकाबले कैट ज्यादा डिमांडिंग तो है पर यह एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी डिफिकल्ट नहीं है बल्कि एग्जाम डिफिकल्टी लेवल को मॉडरेट टू हाई रखा जाता है एक्सपर्ट कहते हैं कि 6 महीने तक चार से 8 घंटे का वेल प्लान प्रिपरेशन करके कैट में अच्छा स्कोर किया जा सकता है
कैट को एक टफ एग्जाम का मुखौटा पहनाने के लिए यह भी कहा जाता है कि इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स इसे जल्दी पास कर लेते हैं यह भी गलत है हां इसे क्रैक करने के लिए स्ट्रांग लॉजिक और एनालिटिकल एबिलिटीज की जरूरत पड़ती है पर स्ट्रांग लॉजिकल एंड एनालिटिकल स्किल्स वाला कोई भी स्टूडेंट इसे पास कर सकता है उसके लिए इंजीनियरिंग या साइंस बैकग्राउंड से होना जरूरी नहीं है ऐसे बहुत से एग्जांपल्स हैं जहां पर हिंदी मीडियम के आर्ट्स स्टूडेंट्स जो 10थ में मैथ छोड़ चुके थे वह भी कैट पास किए हुए हैं इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स हो सकता है कि मैथ वाला सेक्शन आसानी से कर ले पर वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन में उन्हें भी चैलेंज फेस करने पड़ते हैं
लेकिन यह बात सच है कि इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को एडवांटेज जरूर रहता है पोस्ट में आगे यह जरूर से डिस्कस करेंगे हर साल लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स कैट देते हैं और 5000 के आसपास इसे क्रैक कर पाते हैं अगर आपको लगता है कि 90 9 परसेंटाइल बहुत है तो कैट में 100% स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स भी होते हैं और 2022 में लगभग 202000 स्टूडेंट्स ने कैट दिया था और 11 कैंडिडेट्स ने 100 परसेंटाइल अचीव किया था जो सभी लड़के थे
कैट के टॉप स्कोरर्स को आईआईएम के अलावा कई दूसरे कॉलेजेस में भी एडमिशन प्रेफरेंस देते हैं लेकिन सिर्फ कैट पास कर लेना ही आईआईएम के द्वार नहीं खोलता है आईआईएम का भी अपना सिलेक्शन प्रोसेस होता है जैसे कैट 2022 पास कर चुके स्टूडेंट्स को रिटन एबिल टेस्ट यानी कि डब् ए वेट ग्रुप डिस्कशन जीडी एंड पर्सनल इंटरव्यूज पीआईबी देना पड़ा था कैट परफॉर्मेंस के अलावा भी आईआईएम की ओर से कैंडिडेट का प्रीवियस एकेडमिक परफॉर्मेंस रिलेवेंट वर्क एक्सपीरियंस जेंडर एंड एकेडमिक डाइवर्सिटी जैसे एडमिशन प्रोसेस से गुजरना पड़ता है किसी भी आईम के द्वारा इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट होने पर कैंडिडेट को अपने साथ एलिजिबिलिटी वेरिफिकेशन के लिए मार्कशीट्स डिग्री सर्टिफिकेट और रिजर्वेशन कैटेगरी रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होता है साथ ही कैंडिडेट्स का फाइनल ईयर ऑफ ग्रज जुशन में होना जरूरी है
कैट 2015 में सभी 17 स्टूडेंट जिन्होंने 100 परसेंटाइल स्कोर किया था उन सभी के पास इंजीनियरिंग की डिग्री थी तो आखिर क्यों ज्यादातर इंजीनियर्स ही कैट के टॉपर्स बनते हैं इसके रीजंस को डिस्कस करें तो इंजीनियरिंग एजुकेशन में एनालिटिकल थिंकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग की लगातार ट्रेनिंग होती रहती है जिससे कैट के क्वांटिटेशन एंड एनालिटिकल सेक्शन में काफी मदद मिलती है
साथ ही इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के कैंडिडेट्स का स्ट्रांग मैथमेटिकल फाउंडेशन उन्हें किसी भी तरह के मैथमेटिकल इक्वेशन को सॉल्व करने की काबिलियत देता है इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अपनी एकेडमिक जर्नी के दौरान अक्सर ही कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स देते रहते हैं तो कैट जैसे फॉर्मेट के एग्जाम देना उनके लिए एक और एग्जाम देने जैसा होता है अगर कोई कैट देने वाला कैंडिडेट आईआईटी जैसे इंस्टिट्यूट से है तो उसके लिए टाइम मैनेजमेंट प्रेशर हैंडलिंग लॉन्ग आवर्स तक पढ़ाई की आदत ये सारे एडवांटेज रहते हैं
इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स के डिमांडिंग नेचर में स्ट्रांग डिसिप्लिन और वर्क एथिक्स शामिल होते हैं इसलिए कैट की तैयारी करने लायक माइंडसेट पहले से ही इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स में रहता है अब ऐसा नहीं है कि नॉन साइंस या नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाली कैंडिडेट कैट पास नहीं करते हैं बिल्कुल करते हैं इसकी भी स्ट्रेटेजी है और उससे बड़ी चीज है माइंडसेट चलिए समझते हैं वई एमबीए कैंडिडेट्स अक्सर इसी सवाल को नेगलेक्ट कर जाते हैं सबसे पहले खुद से पूछिए कि आप एमबीए क्यों करना चाहते हैं एमबीए की डिग्री आपके लिए अपॉर्चुनिटी के कौन-कौन से दरवाजे खोलेगी इसका जवाब मिलते ही आपको अपना मोटिवेशन मिल जाएगा अगर आप बिजनेस मैगजींस को पढ़ना शुरू कर करेंगे तो आपको बिजनेस एनवायरमेंट के बारे में पता चलेगा एमबीए की डिग्री वाली की अहमियत आपको पता चलेगी और क्लेरिटी भी आपको मिलती जाएगी इसलिए एक एमबी एस्परेंस को बिजनेस मैगजीन पढ़ने की आदत डालनी चाहिए
एक बार वाई का जवाब मिल जाए तो अगला सवाल है व्हाट करना क्या है तो किसी भी प्रेस्टीजियस बिजनेस स्कूल में जाने के लिए आपको कैट या कैट जैसा एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसके जरिए आपकी क्वांटिटेशन एबिलिटी लैंग्वेज एबिलिटी लॉजिकल एबिलिटी और टाइम मैनेजमेंट स्किल्स टेस्ट किया जाता है यहीं से कैंडिडेट में डिसीजन मेकिंग पावर डेवलप होती है और अंडर प्रेशर काम करने की एबिलिटी भी इंटरव्यू में आपकी नॉलेज और अवेयरनेस लेवल को चेक किया जाता है और ओवरऑल इसी तरह कैट का सिलेबस तैयार किया जाता है
अब आखिर में आता है हाउ यानी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करनी है
तो सबसे पहले टोटल प्रिपरेशन टाइम का फर्स्ट 50 पर फाउंडेशन और कांसेप्ट डेवलप करने में देना चाहिए इसमें एप्टीट्यूड टेस्ट मटेरियल और बुक्स कवर करने से लेकर के वोकैबुलरी डेवलपमेंट शामिल होगा साथ ही हर रोज दो घंटे का रीडिंग सेशन होना चाहिए
ताकि कंप्रीहेंशन स्किल्स डेवलप हो सके इसके बाद एक कैंडिडेट को सिलेबस के बाकी सेक्शंस को ध्यान से प्रिपेयर और रिवाइज करना चाहिए उम्मीद है कि अब जब आप कैट की तैयारी करने जाएंगे तो आप कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे अगर आपका कोई जानने वाला कैट की तैयारी करने जा रहा है तो उसे यह पोस्ट जरूर से शेयर करें यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और किस बारे में जानना चाहते हैं हमें जरूर बताएं तो मिलेंगे जल्दी ही और ऐसे टॉपिक्स के साथ और ऐसी जानकारियों के साथ तब तक के लिए संदीप आपसे कहेगी धन्यवाद
Temp Mail Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post . Temp Mail
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.