Motivational story in Life | ज़िंदगी की परेशनियाँ

Motivational story in Life | ज़िंदगी की परेशनियाँ

Motivational story | ज़िंदगी की परेशनियाँ | एक बूढ़े आदमी की कहानी | Problems in Life

एक बार की बात है एक गांव में एक 10-12 साल का लड़का अपने माता-पिता के साथ रहता था तो एक दिन वोह लड़का कई सालों के बाद अपने दादाजी के गांव जाता है वहां जाकर वह हर समय अपने दादाजी के साथ खेलता है तो खेलते खेलते उसने एक दिन अपने दादाजी से कहा कि दादाजी जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं बहुत ज्यादा सक्सेसफुल बनकर दिखाऊंगा 

क्या आप मुझे कामयाब बनने के लिए कुछ तरीके बता सकते हैं

 तो उसके दादाजी मुस्कुराते हुए उस तरफ देखते हैं और उसे हां कहते हैं वह उसे एक पौधों की दुकान पर ले जाते हैं जहां पर छोटे-छोटे पौधे मिलते थे वहां से उसके दादाजी दो छोटे पौधे खरीदते हैं और वापस घर आ जाते हैं घर आने के बाद वह उनमें से एक पौधे को बड़े से गमले में लगा देते हैं और उस गमले को घर के अंदर रख देते हैं और दूसरे पौधे को वह घर के बाहर लगा देते हैं

 फिर वह अपने पोते से पूछते हैं कि तुम्हें क्या लगता है कौन सा पौधा फ्यूचर में अच्छे से बड़ा हो पाएगा बच्चे ने थोड़ा सोचा और अपने दादाजी से कहा कि हमने घर के अंदर जो पौधा लगाया है वह अच्छे से बड़ा हो पाएगा 

क्योंकि वह घर के अंदर हर प्रॉब्लम से सेफ रहेगा और जो पौधा हमने बाहर लगाया है उसे बहुत सी चीजों का रिस्क है जैसे कि सूरज की तेज किरणें आंधी तूफान तेज बारिश और जानवरों से भी उस पौधे को रिस्क है 

उसके दादाजी ने मुस्कुराया और उससे कहा कि फ्यूचर में देखते हैं इन दोनों पौधों के साथ क्या हो है

 फिर 4 साल बाद वह लड़का फिर से अपने दादाजी के घर जाता है दादाजी को देखने के बाद वह फिर से उनसे पूछता है कि दादा जीी लास्ट टाइम मैंने आपसे पूछा था कि जिंदगी में सक्सेसफुल कैसे होते हैं लेकिन आपने मुझे कुछ नहीं बताया था लेकिन अब आपको मुझे बताना ही पड़ेगा उसके दादाजी ने मुस्कुराते हुए उससे कहा जरूर लेकिन सबसे पहले हम उन दो पौधों को देखते हैं जो हमने कुछ साल पहले लगाया था यह कहकर उसके दादाजी उसे उसी जगह पर ले गए जहां उन्होंने घर के अंदर जो पौधा रखा था उन्होंने देखा कि वह पौधा एक बड़ा पौधा बन चुका था 

फिर वह उस जगह पर गए जहां उन्होंने दूसरे पौधे को बाहर लगाया था उन्होंने देखा कि वह छोटा सा पौधा अब एक बहुत बड़ा और विशाल पेड़ बन चुका था उसकी जो टहनियां थी वह बहुत ही मजबूत और लंबी थी और उसका साया पूरे ग्राउंड पर पड़ रहा था अब उस लड़के के दादाजी ने उसकी तरफ देखा और उससे कहा कि बताओ कौन सा पौधा ज्यादा बड़ा और मजबूत हो चुका है कौन सा पौधा ज्यादा सक्सेसफुल हुआ है लड़के ने कहा वोह पौधा जो हमने बाहर लगाया था लेकिन दादा जी यह कैसे संभव है इस पौधे ने कई डेंजर सिचुएशन सही होंगी इस पर कई प्रॉब्लम्स आई होंगी 

लेकिन फिर भी यह पौधा इतना बड़ा पेड़ कैसे बन गया उसके दादाजी ने उसकी तरफ देखा और कहा तुमने ठीक कहा जो पौधा हमने बाहर लगाया था उसने कई प्रॉब्लम सही होंगी और उन्हीं प्रॉब्लम से डील करते हुए वह इतना बड़ा और विशाल हो पाया है और अब वह जितना चाहे उतना अपनी टहनियों को बड़ा कर सकता है और जो आंधी तूफान और तेज बारिश जैसी प्रॉब्लम्स है वह उसकी टहनियों को और भी मजबूत बनाती है और इसी वजह से आज वह एक बहुत विशाल पेड़ बन चुका है और अब यह सारी प्रॉब्लम्स उसके सामने छोटी है

 फिर उसके दादाजी ने उसकी तरफ देखा और उससे कहा कि बेटा एक चीज हमेशा याद रखना जब तक तुम अपनी लाइफ में स्ट्रगल नहीं करोगे जब तक तुम डिफिकल्टी से नहीं गुजरो ग तब तक तुम अपनी लाइफ में सक्सेस को अचीव नहीं कर सकते हो अगर तुम अपनी लाइफ में हमेशा कंफर्टेबल चॉइस ही रखोगे तो तुम अपनी लाइफ में उतना ग्रो नहीं कर पाओगे जितना तुम कर सकते हो और अगर तुम हर प्रॉब्लम के लिए तैयार रहोगे हमेशा स्ट्रगल के लिए रेडी रहोगे तो फिर किसी भी मंजिल को पाना तुम्हारे लिए असंभव नहीं होगा और फिर बड़ी-बड़ी प्रॉब्लम्स तुम्हें छोटी लगने लगेगी 

यह सुनने के बाद उस लड़के ने एक गहरी सांस ली और फिर उस विशाल और बड़े पेड़ की तरफ वह देखने लगा उसके दादाजी के शब्द उसके दिमाग में घूम रहे थे 

दोस्तों प्रॉब्लम्स रुकावट डिफिकल्टीज इन चीजों को हम अपनी जिंदगी के दुश्मन समझते हैं लेकिन यही रुकावटें यही डिफिकल्टीज हमें स्ट्रांग बनाती है और अपनी जिंदगी में ज्यादा सक्सेसफुल बनाती है और वो किसी ने कहा है ना कि अगर आपकी लाइफ में प्रॉब्लम्स नहीं आ रही है तो समझ जाओ कि आप गलत ट्रैक पर हो तो दोस्तों अगर आप इस कहानी को और भी लोगों तक पहुंचाना 

 

10 thoughts on “Motivational story in Life | ज़िंदगी की परेशनियाँ”

  1. certainly like your website but you need to take a look at the spelling on quite a few of your posts Many of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to inform the reality nevertheless I will definitely come back again

  2. obviously like your website but you need to test the spelling on quite a few of your posts Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand Ill certainly come back again

  3. Business dicker You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

  4. I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my trouble You are amazing Thanks

  5. Attractive section of content I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
10 रोचक तथ्य: सोलर सस्ता है फिर भी क्यों नहीं इस्तेमाल करते? 9 Tips to Adopting a Plant-Based Diet 10 Effective Tips to Build Wealth धन बनाए रखने के लिए 10 प्रभावी टिप्स किसी कंपनी में सीईओ (CEO) की भूमिका क्या है? 15 Tips to Grow Your Online Business in 2023 यूपीआई से पैसे गलत जगह गए? जानिए 15 छुपे रहस्यमय तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे! धनतेरस क्यों माना जाता है: 10 छुपे और चौंका देने वाले तथ्य दीपावली: 10 गुप्त और अद्भुत तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे 15 सुपर रहस्यमयी तथ्य: जानिए लड़कियों के प्यार में छिपे संकेत हिंदी गीत एल्बम रिलीज के रहस्य: 10 आश्चर्यजनक तथ्य जो आपको चौंका देंगे