दोस्तों आप अपनी मोबाइल या कंप्यूटर में जब भी इंटरनेट को यूज करते हैं या कोई ऑनलाइन कार्ड्स कर रहे हैं इनके बीच में किसी का बार-बार कॉल करके परेशान कर रहे हैं जिससे आपकी इंटरनेट बंद हो जाती है या तो उस काम से आपकी फोकस हट जाता है। जिसे काफी दिक्कतें होती है और आपको गुस्सा आता है और आप सोचते हैं “काश कोई ऐसा ट्रिक होता कि हम फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट को चला पाते तो कितना अच्छा होता है” तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Flight mode में internet सकते हैं। यह कमाल का फीचर है अगर आप इस ट्री को उस करना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़े आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि किस प्रकार से आप फ्लाइट मूड में भी इंटरनेट को चला सकते हैं
Contents
Flight mode क्या है।
दोस्त आपका बता दे फ्लाइट मोड स्मार्टफोन का एक फीचर से जिसके माध्यम से आप अपने फोन की कम्युनिकेशन सिंगल को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं यानी की जब भी आपके फोन में फ्लाइट मोड सेटिंग को ऑन करें तो आपकी मोबाइल की सभी कम्युनिकेशंस जैसे की कॉलिंग,एसएमएस,इंटरनेट रेडियो का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यानी की मोबाइल में किसी भी प्रकार की सिग्नल नहीं आएगी।
हर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने मोबाइल में फ्लाइट मूड का नाम अलग-अलग रखते हैं जैसे की filght mode, aeroplane mode ,offline mode, standalone mode.
Flight mode का इस्तेमाल कहां किया जाता है
- फ्लाइट के दौरान
- कम सिग्नल वाली क्षेत्र में
- बैटरी बचाने के लिए
- मीटिंग और शांतिपूर्ण वातावरण केलिए
- नींद के दौरान
- चिकित्सा सुविधाओं में
- प्राइवेस और सिक्योरिटी
Flight mode में internet कैसे चलाएं
चलिए दोस्तों मेन टॉपिक पर आते हैं और आपको बताते हैं की फ्लाईट मूड में आप इंटरनेट को कैसे चला पाएंगे तो मैं आपको बता दू की दो तरफ से फ्लाइट मोड में इंटरनेट को चला सकते हैं
- पहिला USSD code के माध्यम से
- दूसरा एप्लीकेशन के माध्यम से
दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दे अगर आप इस ट्रिक को यूज करके इंटरनेट को इस्तेमाल करेंगे तो आपके मोबाइल पर नहीं कॉल, एसएमएस और किसी भी प्रकार सिग्नल आएगा। केवल आपके मोबाइल पर इंटरनेट ही चलेगा तो चलिए हम पहले सेटिंग की ओर बढ़ते हैं जो भी स्टेप को बताया गया है उसे अगर आप फॉलो करते हैं तो फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट चला पाएंगे
USSD Code के माध्यम से Flight mode में internet कैसे चलाएं
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट को ऑन करें
- अब आप जिस सिम से इंटरनेट चला रहे हैं उस सिम को अपने मोबाइल में फ्लाईट मोड या एयरोप्लेन मोड को on करे।
- अब अपने dailpad को ओपन करें और इसमें यह कोड *#*#3646#*#* डायल करते ही आपके मोबाइल में फोन के testing page ओपन हो जाएगा
- आपके सामने एक पॉप विंडो ओपन होगा जिसमें यह तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा
-
- Phone information 1
- Phone information 2
- Wifi information
- अगर आप sim 1 से इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Phone information 1 के ऊपर क्लिक करना है
- यदि अगर आप sim 2 से इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आपको Phone information 1 के ऊपर क्लिक करें
- इसके बाद आपका स्मार्टफोन में page info कप पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको mobile radio power के on करना है।
ऐ ट्रिक यूज करने के बाद आप देखेंगे कि आपका मोबाइल फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट को इस्तेमाल कर पाएंगे।
Note:- फिल्म मूड में इंटरनेट चलाने वाले या USSD Code हरक smartphone brand में work नहीं करता है।
एप्लीकेशन के माध्यम से Flight mode में internet कैसे चलाएं
इसके लिए आपको दूसरा ट्रिक यूज करना पड़ेगा जो है एप्लीकेशन के माध्यम से इंटरनेट को फ्लाइट मोड में भी चला सकते हैं। तो चलिए जानते किस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कैसे करना और क्या-क्या सेटिंग को करना है ताकि ले मोड में भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाए
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को ओपन करें
- फिर ऊपर आपको सच बार में क्लिक करें और 5g switch – force 5g only टाइप करके सर्च करें
- इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद open करें
- ओपन होने के बाद इस एप्लीकेशन में आपको अपने मोबाइल के एंड्रॉयड वर्जन के ऊपर क्लिक कर देना ( मान लीजिए आपके मोबाइल का एंड्रॉयड वर्जन 11 है तो आपको एंड्रॉयड वर्जन 11 पर क्लिक करना)
- क्लिक करने के बाद phone info ओपन हो जाएगा
- यहां पर आप अपने मोबाइल की सारी इनफार्मेशन को देख सकते अब की मोबाइल नंबर, नेटवर्क टाइप (2G,3G,4G OR 5G) , मोबाइल ईएमआई नंबर और बहुत कुछ देख सकते हैं।
- अब आपको अपने स्मार्टफोन में फ्लाईट मोड को ऑन कर देना है। अब आपके मोबाइल से सिग्नल चला जाएगा
- फिर दोबारा उसे एप्लीकेशन पर जाना है और वहां पर आपको एक ऑप्शंस मिलेगा जिसका नाम है रेडियो सिग्नल उसे on कर देना है
- सेटिंग ऑन करने के 10 सेकंड बाद आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों अब आप आसानी से flight mode में भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि आपकी सिम बंद है। आप चाहे तो कॉल लगा कर चेक कर सकते हैं आपका नंबर बंद बताया। अगर आप फ्लाइट मोड में नेट चालू करें से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप पोस्ट के नीचे कमेंट में पूछे सकते है। यह जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.