photography tips with phone

Best 11 photography tips with phone

Best 11 photography tips with phone

 

photography tips with phone :- फोटोस क्लिक करना और करवाना सबको अच्छा लगता है और अब तो स्मार्टफोन ने इस शौक को इतना परवान चढ़ा दिया है कि आजकल फोटो क्लिक किए बिना ना सुबह पूरी होती है और ना ही शाम इतना क्रेज है आज फोटोस का हर कोई अपने स्मार्टफोन से अपने अंदाज में सबसे अलग पिक्स क्लिक करने की कोशिश करता है और जो एकदम हट के पिक्स लेता है भाई उसे ना बहुत ज्यादा वाहवाही मिलती है लाइक्स कॉमेंट्स और न जाने क्या कुछ तो अब बताइए 

क्या आप भी फोटोस क्लिक करने के शौकीन है क्या आपको डिफरेंट स्टाइल में फोटोस क्लिक करना बहुत अच्छा लगता है और आप नए-नए तरीकों से यूनिक पिक्चर्स लेने की कोशिश करते रहते हैं अगर ऐसा है तो आप में वाकई में एक ऐसा फोटोग्राफर छुपा है जो इस आर्ट को एक्सप्लोर करते रहने का इरादा रखता है और आज का हमारा यह पोस्ट आप जैसे फोटोग्राफ्स की मदद करने वाला है 

Best 11 photography tips with phone in 2024

 

क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी 11 टिप्स बताने वाले हैं जिनका यूज करके आप पहले से और भी अलग अंदाज में और भी बेहतर पिक्चर क्लिक कर पाएंगे व भी अपने इसी स्मार्टफोन से तो फिर देर किस बात की अभी शुरू करते हैं फोटोग्राफी टिप से भरा आज का यह पोस्ट आपके अपने क्विक सपोर्ट चैनल पर और आपके लिए यह है 

टिप नंबर एक एक अच्छे ऑब्जर्वर बनिए 

स्मार्टफोन से फोटोग्राफ्स तो हर कोई क्लिक कर सकता है लेकिन यूनिक पिक्चर्स वही ले पाएगा जिसकी ऑब्जर्वेशन अच्छी होगी जिसे हर सिचुएशन में से बेस्ट पिक्चर फाइंड आउट करना आता होगा तभी तो कुछ लोग ऑर्डिनरी सींस में से भी एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लिक कर लेते हैं कैसे ऑब्जर्वेशन से तो फिर आप भी क्लिक करने की जल्दबाजी छोड़िए और सीन सिचुएशन और इमेज को पहले ऑब्जर्व कीजिए और फिर जब सब कुछ परफेक्ट सा लगे तो क्लिक कीजिए 

टिप नंबर दो डिफरेंट टाइम्स पर फोटो क्लिक करिए 

अच्छी पिक्चर्स लेने के लिए यह एक बहुत ही सिंपल और इफेक्टिव ट्रिक है कि आप दिन के अलग-अलग टाइम्स पर शॉट्स लीजिए

 जैसे सनराइज और सनसेट के टाइम इनके अलावा डे टाइम्स में भी कई बार खूबसूरत शॉर्ट्स मिलते हैं और क्लाउडीकंपेयर के साथ परफेक्टली मैच करता है और आप उसे ज्यादा यूज करें टिप नंबर तीन होल्स और गैप्स में से फोटोस लीजिए अब चाहे जिस किसी भी लोकेशन पर रहते हो आपको यूनिक फोटोग्राफी के लिए बहुत सारी अपॉर्चुनिटी मिल सकती हैं आप पॉपुलर प्लेसेस की पिक्चर्स अगर होल्स या गैप्स में से ले तो यह ज्यादा यूनिक बन सकती है इसलिए अगली बार ट्राई जरूर कीजिएगा 

टिप नंबर चार आइडियल लाइटिंग में क्लिक कीजिए 

हाई क्वालिटी फोटोस के लिए नेचुरल लाइटिंग ही आइडियल होती है जो आपको मॉर्निंग में और सनसेट से पहले मिल जाएगी इस लाइट में क्लिक की गई पिक्चर्स ऑसम होती है और इनमें नेचुरल फील भी बना रहता है लेकिन अगर आप नेचुरल लाइटिंग मैनेज नहीं कर सकते तो आर्टिफिशियल सोर्सेस का यूज कीजिए इनडोर फोटोग्राफी के लिए स्टूडियो लाइट्स या रिंग लाइट्स के जरिए ब्राइटनेस को एडजस्ट कीजिए और फ्लैश का यूज अवॉइड कीजिए क्योंकि उससे लोअर क्वालिटी शॉट्स मिल सकते हैं 

टिप नंबर पांच पडल रिफ्लेक्शन फोटोग्राफी कीजिए 

बारिश के बाद रास्तों में जहां थोड़ा पानी जमा हो जाता है उसे पडल कहते हैं उसमें बहुत बार आपने अपना रिफ्लेक्शन देखा होगा क्योंकि वह मिरर की तरह काम करते हैं लेकिन क्या आपने वहां कोई फोटो क्लिक की इस रिफ्लेक्शन फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस बहुत ही यूनिक हो सकता है क्योंकि फोटो में पेंटिंग जैसा इफेक्ट देता है और इन्हें बहुत पसंद भी किया जाता है इसलिए आपको भी एक बार यह अंदाज ट्राई करना चाहिए इसके लिए आप डिफरेंट एंगल्स और डिफरेंट टाइमिंग में इमेजेस क्लिक करके देख सकते हैं कि बेस्ट रिजल्ट किसमें मिल रहे हैं 

टिप नंबर छह सिंपल बैकग्राउंड्स को रखें 

अगर आप अच्छे पोट्रेट्स क्लिक करना चाहते हैं तो बैकग्राउंड पर थोड़ा ध्यान दीजिए और कोशिश कीजिए कि वह सिंपल ही हो वरना आपका लिया हुआ शॉर्ट डिस्ट्रैक्टिंग बन सकता है खासकर जब आप किसी पर्सन की पिक्चर ले रहे हो तब सिंपल बैकग्राउंड को ही प्रेफर कीजिए ताकि सारा अटेंशन उस पर्सन पर ही जाए और अगर सिंपल बैकग्राउंड पॉसिबल ना हो पाए तो आप एडिटिंग के दौरान बैकग्राउंड को ब्लर भी कर सकते हैं ताकि वह सिंपल नजर आए 

टिप नंबर सात डिजिटल जूम को अवॉइड कीजिए 

अगर आप डिजिटल जूम का यूज करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह इमेज के रेजोल्यूशन को कम कर देता है और पुअर रिजल्ट भी देता है इसलिए अच्छी फोटोस लेने के लिए इसे अवॉइड करिए इसकी जगह आप ऑप्टिकल जूम का यूज कर सकते हैं जो फोटो क्वालिटी को अफेक्ट भी नहीं करता और स्मार्टफोंस में काफी कॉमन भी हो गया है लेकिन अगर आपके फोन में ऑप्टिकल जूम का ऑप्शन नहीं है तो भी अपसेट ना हो बस डिजिटल जूम का यूज करने के बजाय थोड़ा पास जाकर क्लिक करने की कोशिश करिए ताकि इमेज क्वालिटी मेंटेन बनी रहे 

टिप नंबर आठ एडीआर का यूज स्मार्टली करिए 

एडीआर मोड यानी हाई डायनेमिक रेंज ज्यादातर स्मार्टफोंस में मिलने लगा है लेकिन इसका यूज अगर आप सही जगह कर लेंगे तो आपको अच्छी फोटोज मिलेंगी इसलिए इसका यूज तब करिए जब आपके सीन में लाइटेस्ट और डार्कस्टार में बहुत ज्यादा अंतर हो ताकि उनका बेटर बैलेंस बना सके बिग लैंडस्केप फोटोस क्लिक करने के लिए भी इसे यूज कीजिए क्योंकि ऐसी फोटोज में अक्सर स्काई और लैंड के बीच काफी कंट्रास्ट होता है और इसे एचडीआर बैलेंस कर सकता है 

इसी तरह अगर आपको सनलाइट में किसी की फोटो लेनी हो या पोर्ट्रेट क्लिक करना हो तब भी एचडीआर का यूज कर सकते हैं ताकि आपको बैलेंस्ड और ब्यूटीफुल पिक्चर्स मिल सके अब चाहे तो एडीआर ऑन और एचडीआर ऑफ में सेम पिक्चर क्लिक करके दोनों के बीच फर्क देख सकते हैं और आसानी से समझ सकते हैं कि कब आपको एचडीआर ऑन रखना चाहिए और कब ऑफ रखना चाहिए

टिप नंबर नौ रूल ऑफ थर्ड्स को अप्लाई करिए 

अक्सर हम अपनी फोटो के मेन सब्जेक्ट को मिडल में लेना पसंद करते हैं लेकिन इससे उस पिक के बोरिंग और अनबैलेंसड होने का फील आ सकता है इस फील से बचने के लिए अपनी पिक्स को इंटरेस्टिंग और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप इस रूल को अप्लाई कीजिए इस रूल के मुताबिक एक इमेज के फ्रेम को दो वर्टिकल और दो हॉरिजॉन्टल लाइंस के जरिए नौ इक्वल ब्लॉक्स में बांटा जाता है जिससे एक 3 बायथ ग्रिड बनता है यह आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरा में मिल जाएगा आपकी फोटो के मेन एलिमेंट या सब्जेक्ट को इनमें से किसी लाइन या इनके क्रॉस पॉइंट पर सेट होना चाहिए 

क्योंकि इस कांसेप्ट का मानना है कि इमेज को अक्सर सेंटर की बजाय थोड़ा लेफ्ट या राइट रखा जाए या थोड़ा ऊपर या नीचे सेट किया जाए तो इमेज ज्यादा इंप्रेसिव नजर आती है ऐसा होने पर क्लिक हुई इमेज ज्यादा अट्रैक्टिव क्रिएटिव और वेल बैलेंस्ड नजर आएगी इसलिए इमेज के मोस्ट इंटरेस्टिंग पार्ट्स को वहां एम कीजिए जहां ग्रिड लाइंस आपस में मिलती हैं इसे आजमाने के लिए इस बार फोटोस लेते समय ग्रिड लाइंस का यूज करते हुए क्लिक कीजिएगा और अगर आपके स्मार्टफोन के कैमरा में ग्रिड लाइंस शो करने का ऑप्शन नहीं है तो नो प्रॉब्लम आप अपने मेन एलिमेंट को सेंटर में रखने की बजाय थोड़ा लेफ्ट या राइट साइड सेट कीजिएगा या फिर थोड़ा ऊपर या नीचे और आपकी इमेज में रूल्स ऑफ थर्ड्स अप्लाई हो जाएगा

 टिप नंबर 10 एडिटिंग के लिए टाइम जरूर रखिए 

फोटोस क्लिक करने के बाद भी आपके पास यह मौका होता है कि आप अपनी थॉटफुल एडिटिंग से उसे और बेहतर बना सके इसलिए एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन या फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर यूज करते हुए अपनी फोटोस को जरूरत के हिसाब से क्रॉप और कलर करिए आप उसमें इफेक्ट्स भी यूज कर सकते हैं 

टिप नंबर 11 अपनी फोटोस का बैकअप जरूर रखिए 

यह बहुत ही मामूली सी बात लगा करती है लेकिन जब खुद की क्लिक की हुई प्रेशियस फोटोस डिलीट हो जाती हैं और उनका बैकअप नहीं होता तो बहुत ही बुरा लगता है आपको ऐसा ना लगे इसलिए इस टिप को भी इंपॉर्टेंट समझिए याद रखिए कि आपको अपनी ली हुई हर फोटो का बैकअप रखना है जिसे आप डिफरेंट मीडिया टाइप्स पर रख सकते हैं जैसे कि इंटरनल हार्ड ड्राइव एक रिमूवेबल स्टोरेज मीडियम और एक ऑफ साइट बैकअप ऑप्शन ताकि आपकी हर फोटो तो सेफ रहे और फोटोग्राफी का आपका पैशन आगे बढ़ता रहे तो इस तरह इन 11 फोटोग्राफी टिप्स को ध्यान में रखकर यूज करके आप पहले से भी बहुत बेहतर फोटोस क्लिक कर सकते हैं 

फोटोग्राफी के इस एरिया को इस आर्ट को और बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं और अपने इस शॉक को भरपूर जी सकते हैं इसलिए अगली बार फोटोस क्लिक करते समय अपने स्मार्टफोन के कैमरे का यूज भी स्मार्टली ही कीजिएगा तो इसी के साथ यह पोस्ट यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताए एगा प्लस प्लस प्लस आपकी पर्सनल कोई टिप है आई एम श्यर होगी बिकॉज़ हम सब आजकल फोटोग्राफर हैं हम सबके पास मोबाइल है और हम सब ढेर सारे पिक्चर्स क्लिक करते हैं फिर भी आपकी कोई प्यारी सी पर्सनल टिप है तो हमें जरूर बताएं एक के अलावा दो होगी तो भी चलेगी इट्स फाइन तो हम मिलेंगे जल्दी ही नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप भेजते रहिए अपने सवाल इस पोस्ट को लाइक ऑलरेडी कर दिया है तो शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले और जितने भी नए लोग हमारे चैनल पर आए हैं उनसे रिक्वेस्ट है य्हरेड  को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को प्रेस कर दीजिए ताकि ऐसी जानकारियां आप तक लगातार पहुंचती रहे तो संदीप आपसे कहेगी फिलहाल के लिए धन्यवाद

 

8 thoughts on “Best 11 photography tips with phone”

  1. CRA牙狼金色になれザルバとの契約

    k8 カジノ パチンコ

    大当たりの瞬間に周囲と一体感を感じられるのが良いです。共に喜べる仲間がいるのが嬉しい。

    CR牙狼GOLDSTORM翔 Ver.319

    https://sites.google.com/view/k8heroicspins
    友人と一緒にプレイすることで、楽しさが倍増します。共に喜ぶ瞬間が嬉しい。

    交響詩篇エウレカセブン 2

    k8 カジノ パチンコ

    Lバキ 強くなりたくば喰らえ!!!

    戦国乙女剣戟に舞う白き剣聖西国参戦編

    CRキャプテン翼

  2. 北斗の拳 強敵


    スロット銭形 セリフ

    ボーナスゲームの演出が豪華で、期待感が高まります。特に大当たり時は圧巻。

    いみそーれ(红花)

    https://www.k8.markets/Articles/1647.html
    大当たりを引いた瞬間の興奮は格別。友人と一緒に盛り上がれるのが嬉しいです。

    S メイドインアビス


    パチンコ 新台 おすすめ

    CR地獄少女 弐

    CRぱちんこ仮面ライダーV3 Ver.390(1:2

    沖ドキ! 25

    P フィーバー戦姫絶唱シンフォギア3 黄金絶唱 Light ver.

    https://gamein.jp/pachinko/slot-sword-art-online
    シンプルなデザインとルールが魅力。初心者でも安心して楽しめます。

    北斗の拳 修羅の国篇

    https://xn--k8-9g4a3b4f.site/shinbun/post-14748.html
    定期的に新しいイベントがあり、飽きずに楽しめます。ファンにはたまらないですね。

    南国育ち(胡蝶25)

    https://www.pachicul.com/article/206.html
    シンプルなルールで、初心者でもすぐに楽しめるのが良いです。気軽に挑戦できます。

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
10 रोचक तथ्य: सोलर सस्ता है फिर भी क्यों नहीं इस्तेमाल करते? 9 Tips to Adopting a Plant-Based Diet 10 Effective Tips to Build Wealth धन बनाए रखने के लिए 10 प्रभावी टिप्स किसी कंपनी में सीईओ (CEO) की भूमिका क्या है? 15 Tips to Grow Your Online Business in 2023 यूपीआई से पैसे गलत जगह गए? जानिए 15 छुपे रहस्यमय तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे! धनतेरस क्यों माना जाता है: 10 छुपे और चौंका देने वाले तथ्य दीपावली: 10 गुप्त और अद्भुत तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे 15 सुपर रहस्यमयी तथ्य: जानिए लड़कियों के प्यार में छिपे संकेत हिंदी गीत एल्बम रिलीज के रहस्य: 10 आश्चर्यजनक तथ्य जो आपको चौंका देंगे