Contents
- 1 10 Tips for Practicing Law of Attraction
- 2 10 Tips for Practicing Law of Attraction
- 2.0.1 नंबर एक पर है मेडिटेट्स को मेनिफेस्ट करना चाहते हैं
- 2.0.2 नंबर दो पर है दिन की शुरुआत पॉजिटिविटी से कीजिए
- 2.0.3 नंबर तीन पर है एक मेनिफेस्टेशन विजन बोर्ड को तैयार करें
- 2.0.4 Related
10 Tips for Practicing Law of Attraction
10 Tips for Practicing Law of Attraction – इस पोस्ट में आप जानने वाले हो कि law of attraction कैसे वर्क करता है ? और कैसे law of attraction के जरिये.. अपनी लाइफ में पॉजिटिव चेंजेस लाये जा सकते हैं.. तो हमारे साथ पोस्ट के एन्ड तक बने रहिये.
10 Tips for Practicing Law of Attraction:- हर कोई अपने सपनों को रियलिटी की फॉर्म में देखना चाहता है अपनी जिंदगी को पॉजिटिव एनर्जी से भर लेना चाहता है मतलब यह कोई सवाल भी हमसे पूछे तो हम यही कहते हैं कि यार कोशिश तो करते हैं पर पता नहीं कहां गलती हो जाती है कहां अटक जाते हैं समझ ही नहीं आता तो इसका जवाब यह है कि आपको पॉजिटिव एटीट्यूड डेवलप करना होगा अब यह तो आपने काफी बार सुना है और अगर आप पॉजिटिविटी गेन करने के अपने एफर्ट्स में लॉ ऑफ अट्रैक्शन की मदद लेते हैं तो आपकी ये एफर्ट्स जल्दी और इफेक्टिव तरीके से सक्सेसफुल हो सकते हैं हो सकता है
आप में से कुछ लोग कहे कि यह भी हमने ट्राई किया है एक काम करते हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और सोचिए और बताइए कि कहीं कोई गलती तो नहीं हो रही थी तो चलिए उसके लिए कुछ टाइम इन्वेस्ट कीजिए इस पोस्ट पर तो बात करें लॉ ऑफ अट्रैक्शन की तो यह एक बहुत ही पॉपुलर टर्म बन चुकी है खासकर रंडा बर्न की द सीक्रेट किताब के बाद आपको पता है लॉ ऑफ अट्रैक्शन एक फिलॉसफी है जिसका कोर कंसेप्ट पॉजिटिविटी है और जैसा इसका नाम है लॉ ऑफ अट्रैक्शन यह एनर्जेटिक अट्रैक्शन के जरिए
हम हमारी डिजायर्स को हमारी इच्छाओं को रियलिटी में बदल देता है यह फिलॉसफी कहती है कि पॉजिटिव थॉट्स एक पर्सन की जिंदगी में पॉजिटिव रिजल्ट लाती हैं और नेगेटिव थॉट्स के आउटकम नेगेटिव ही होते हैं अब अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि इस लॉ ऑफ अट्रैक्शन की पावर को हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर देखते रहते हैं
जैसे कि किसी पर्सन को हमेशा शिकायतें करने की आदत होती है दुनिया बुरी है यह खराब है वो खराब है तो उसके दोस्त भी ना उसी की तरह नेगेटिव एटीट्यूड रखने वाले होते हैं क्योंकि उस पर्सन ने अपनी नेगेटिविटी से अपने जैसे ही दोस्तों को अट्रैक्ट किया है
वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी होते हैं जो हमेशा खुश और एनर्जेटिक रहते हैं उनके आसपास मौजूद रहने वाले लोग उनके दोस्त भी उन्हीं की तरह पॉजिटिव एटीट्यूड वाले होते हैं क्योंकि पॉजिटिव एनर्जी ने उन्हें अट्रैक्ट किया है यह कितना सिंपल और आसान है ना कि जैसी हमारी एनर्जी वैसे हमारे थॉट्स जैसे हमारे थॉट्स वैसी ही सिचुएशंस की हमारी लाइफ में एंट्री होती है
क्योंकि यह फिलॉसफी थॉट्स को एनर्जी की एक फॉर्म मानती है और आपकी थॉट्स की एनर्जी ही आपके एक्सपीरियंस को मेनिफेस्ट करती है अट्रैक्ट करती है आपको बता दें कि मेनिफेस्टेशन भी एक बहुत ही फेमस टर्म है और मेनिफेस्ट करने का मतलब होता है अपनी किसी भी आइडिया को रियलिटी में बदलना सच्चाई में बदलना यानी अपने थॉट्स फीलिंग्लेस का यूज करके अपनी डिजायर्स को अपनी इच्छाओं को रियलिटी बना लेना तो बताइए क्या आप भी अपनी लाइफ के हर एरिया में ग्रोथ हार्मोनी और सक्सेस चाहते हैं बिल्कुल चाहते हैं कोई डाउट ही नहीं और आपकी इसी विश को पूरा करने के लिए हम आज के इस पोस्ट के जरिए आपकी मदद करना चाहते हैं हमेशा की तरह इस पोस्ट में आप जानने वाले हो कि लॉ ऑफ अट्रैक्शन कैसे काम करता है और कैसे लॉ ऑफ अट्रैक्शन के जरिए अपनी जिंदगी में पॉजिटिव चेंजेज लाए जा सकते हैं तो हमारे साथ पोस्ट के एंड तक बने रहिए य्हरेड पर और अब जान लीजिए लॉ ऑफ अट्रैक्शन के बारे में वह सब कुछ जो आपके लिए मददगार बन सकता है आपकी हेल्प कर सकता है लॉ ऑफ अट्रैक्शन कुछ यूनिवर्सल प्रिंसिपल्स पर बेस्ड है जैसे कि सबसे पहला है
सबसे पहला है सिमिलर थिंग्स
एक दूसरे को अट्रैक्ट करती हैं यानी हमारी थॉट्स अपने से सिमिलर थॉट्स को अट्रैक्ट करती हैं नेगेटिव थॉट्स नेगेटिव एक्सपीरियंस को और पॉजिटिव थॉट्स डिजायरेबल एक्सपीरियंस को तो इसका मतलब अगर आप खुश रहते हैं तो आपकी लाइफ में ज्यादा खुशियां आएंगी और अगर आप हमेशा दुखी रहते हैं उदास रहते हैं तो उससे अट्रैक्ट होकर और भी ज्यादा निराशा आपके पास आती जाएगी
दूसरा है नेचर में कभी वैक्यूम नहीं रहता
यानी हमारे माइंड में खाली जगह रहना पॉसिबल नहीं है तो ऐसे में अगर माइंड से नेगेटिविटी को हटा दिया जाए तो इस खाली स्पेस को पॉजिटिविटी कवर कर सकती है
तीसरा है प्रेजेंट हमेशा परफेक्ट होता है
यह लॉ कहता है कि अपने प्रेजेंट मोमेंट को इंप्रूव करने का मौका हमेशा हमारे पास होता है चाहे पास्ट में कितना ही कुछ क्यों ना हो जाए हम हमेशा ऐसा कुछ कर सकते हैं जो हमारे प्रेजेंट को बेहतर बना सके जैसे अपसेट रहने की बजाय खुश रहना शुरू कर दीजिए तो प्रेजेंट टाइम बन जाएगा एकदम परफेक्ट इस तरह इन बेसिक कांसेप्ट को समझकर आपके लिए यह जानना आसान हो गया होगा कि अगर हम जिंदगी में खुश रहना चूज कर ले
तो खुश रह सकते हैं सक्सेसफुल होना चूज करें तो सक्सेसफुल भी हो सकते हैं हर दिन इस लॉ के जरिए आप अपने सबकॉन्शियस माइंड और यूनिवर्स को रिक्वेस्ट भेज सकते हैं जो थॉट्स की फॉर्म में होती है आप हर दिन जो भी सोचते हैं जो भी पढ़ते हैं जिस बारे में बात करते हैं वही आपके माइंड और यूनिवर्स को बताता है कि आप क्या चाहते हैं
इसलिए अपने थॉट्स और एक्शंस को ऐसा बनाना जरूरी है जैसा रिजल्ट आपको अपनी जिंदगी में चाहिए इसलिए अगर लाइफ में पॉजिटिव चेंजेज चाहिए जैसे सक्सेस मनी ग्रोथ लव तो वैसे ही थॉट्स रखिए ताकि आप उन्हें ही अट्रैक्ट करें ऐसी थॉट्स रखने का मतलब यूनिवर्स से इन्हें मांगना है और मांगने के बाद आपको यह बिलीव भी करना होगा कि यूनिवर्स ने आपको यह सब दे दिया है और ऐसा यकीन रखने पर आप लव जॉय ग्रेट ूडल होने जैसे पॉजिटिव इमोशंस क्रिएट करने लगेंगे और फिर ऐसे ही थॉट्स डेवलप होने लगेंगे जो कि अपने जैसे थॉट्स और इमोशंस को आपके लिए अट्रैक्ट करेंगे और आपको वही सब रिसीव होने लगेगा
लॉ ऑफ अट्रैक्शन कुछ इस तरह ही काम करता है इसलिए मांगिए वही जो चाहिए उसके बाद यकीन रखिए और पा लीजिए
10 Tips for Practicing Law of Attraction
अब जानते हैं उन (10 Tips for Practicing Law of Attraction)इफेक्टिव टिप्स के बारे में जिनकी मदद से लॉ ऑफ अट्रैक्शन को अपनी लाइफ में शामिल किया जा सकता है
नंबर एक पर है मेडिटेट्स को मेनिफेस्ट करना चाहते हैं
समझने के लिए पहले क्लेरिटी होना जरूरी है और इसके लिए माइंड में चल रहे थॉट्स के ओवरफ्लो को रोकना बहुत जरूरी है अब इसके लिए तो मेडिटेशन ही इफेक्टिव तरीका हो सकता है क्योंकि मेडिटेटर के माइंड को शांत बनाया जा सकता है माइंड में चलने वाले थॉट्स के फ्लो को कम किया जा सकता है और माइंड के रिलैक्स होने पर नेगेटिव थॉट्स को पॉजिटिव थॉट्स से रिप्लेस करना पॉसिबल हो सकता है इसलिए अगर लॉ ऑफ अट्रैक्शन को अप्लाई करना है और डिजायरेबल रिजल्ट लाने हैं तो सबसे पहले मेडिटेटर को अप अपनी एक आदत बनाइए और हर सुबह कुछ मिनट सिर्फ कुछ मिनट आप इसकी प्रैक्टिस जरूर करें लेकिन कंसिस्टेंसी के साथ
नंबर दो पर है दिन की शुरुआत पॉजिटिविटी से कीजिए
मॉर्निंग टाइम ऐसा मैजिकल टाइम होता है जब हमारा अनकॉन्शियस माइंड सपनों वाली दुनिया से रियल लाइफ में एंटर हो रहा होता है इस टाइम आप जो सोचेंगे महसूस करेंगे यकीन करेंगे व आपके पूरे दिन पर वैसा ही इंपैक्ट डालेगा यानी अगर सुबह-सुबह आप अच्छा सोच रहे होंगे तो आपके पूरे दिन में आपको ऐसी ही सिचुएशन मिलती चली जाएंगी जो आपको अच्छा महसूस कराए यह एक्सपीरियंस आपको पहले ही दिन से भी हो सकता है और कुछ टाइम के बाद भी क्योंकि आपके सोचने और यकीन करने की पावर से अफेक्ट होता है
इसलिए अच्छे बदलावों के लिए स्ट्रांग फीलिंग रखिए वो होता है ना कि जब हम परेशान होते हैं तो हमारी इंटेंसिटी इतनी ज्यादा होती है कि हम कुछ का कुछ सोच लेते हैं बुरे से बुरा लेकिन जब अच्छा सोचने की बारी आती है ना वहां पर बड़ी कंजूसी हो जाती है करना नहीं चाहते हैं लेकिन होता ही नहीं है हां लेकिन जब आपको पता है कि हम यह टेक्निक अप्लाई करनी है तो कॉन्शियसली अवेयर रह कर के जितना इंटेंस महसूस कर सकते हैं कीजिए
नंबर तीन पर है एक मेनिफेस्टेशन विजन बोर्ड को तैयार करें
पॉजिटिव माइंडसेट बनाने और उसे मेंटेन रखने के लिए एक विजुअल रिमाइंडर होगा तो अपने इस पॉजिटिविटी गोल पर फोकस कर पाना और मोटिवेटेड बने रहना आसान हो जाएगा इसलिए एक विजन बोर्ड तैयार कर लीजिए जो कि एक सिंपल बोर्ड होगा जिसमें आप अपने गोल्स और सपनों की इमेजेस और शब्दों को डिस्प्ले करेंगे आपकी लाइफ के गोल्स और ड्रीम्स आप की ड्रीम होम की इमेज भी हो सकती है और ऐसे वर्ड्स भी हो सकते हैं जो कि आपको सक्सेसफुल होने के लिए इंस्पायर करते हो
नंबर चार पर है एक्सेप्टेंस के लिए ओपन रहिए
अगर आप चाहते हैं कि आपकी लाइफ में लॉ ऑफ अट्रैक्शन इफेक्टिवली काम करें और आपको पॉजिटिव चेंजेज जल्द नजर आए तो इसके लिए अपने प्रेजेंट की उन चीजों पर फोकस करना छोड़ दीजिए जो आपको गलत लगती है इनके बजाय चीजें जैसी हैं उन्हें वैसे ही एक्सेप्ट करने की कोशिश करें ऐसा करने से आप अपने प्रेजेंट में से स्ट्रेस और फ्रस्ट्रेशन को दूर कर कर देंगे और ऐसा होगा तो आपके डिजायरेबल फ्यूचर के लिए क्रिएट होने वाली थॉट्स और एनर्जी पॉजिटिव ही होगी
नंबर पांच पर है पॉजिटिव सेल्फ टॉक करें
अगर आप खुद के क्रिटिक हैं यानी अपनी हर चीज में गलती निकालना आपकी मतलब आदत बन चुकी है और इस वजह से आप खुद को कम समझने लगे हैं तो प्लीज अभी ऐसा करना छोड़ दीजिए ओवर एनालिसिस और क्रिटिसिज्म आपकी सेल्फ एस्टीम को लो बना सकता है जबकि आप तो हाई सेल्फ एस्टीम और हाई सक्सेस रेट चाहते हैं है ना तो फिर अब से खुद से पॉजिटिव वे में बात करना शुरू कर दीजिए इसे अपनी आदत बना लीजिए और फिर देखिए लॉ ऑफ अट्रैक्शन का मैजिक जो आपके माइंडसेट को पूरी तरह पॉजिटिव बना देगा और आप खुद से अच्छा बोलकर अपनी लाइफ में अच्छे को ही अट्रैक्ट करते चले जाएंगे
नंबर छह पर है पॉजिटिव अरमेचर्स से भरने के लिए
आप एक पेपर या फ्लैश कार्ड्स पर अपने लिए अरमेस्टिस वर्ड्स का ही यूज हो और वह हमेशा प्रेजेंट टेंस में ही लिखी जाए जैसे कि यह कहने की बजाय कि मैं कर्जे से फ्री होना चाहता हूं आप कहिए कि मैं एक संपन्न जीवन जीता हूं इसी तरह यह मत कहिए कि मेरा डर दूर हो जाए बल्कि यह कहिए कि मैं निडर हूं बस इसी तरह आपकी हर वो डिजायर जिसे आप रियल बनाना चाहते हैं उसे अरमेचर्स आपकी नेगेटिव थॉट्स को पॉजिटिव और पावरफुल थॉट्स से रिप्लेस करती चली जाएंगी
नंबर सात पर है आप जो भी चाहते हैं उस पर फोकस करें
अपने डिजायरेबल रिजल्ट को मेनिफेस्ट करते समय आपको ध्यान रखना है कि आपका फोकस उन चीजों पर ना हो जिन्हें आप अपनी जिंदगी में नहीं चाहते बल्कि आपको उन चीजों पर फोकस करना है जिन्हें आप अपनी लाइफ में लाना चाहते हैं मैं एग्जाम में फेल नहीं होना चाहता इस थॉट पर फोकस ना करें बल्कि इस थॉट पर फोकस करें कि एग्जाम में मैं हाई मार्क्स स्कोर करना चाहता हूं अगर आप अपनी वेल्थ ग्रो करना चाहते हैं तो मनी के बारे में सोचते हुए ज्यादा समय बिताएं ऐसी किताबें पढ़िए सुनिए वीडियोस देखिए जो ज्यादा मनी बनाने के बारे में हो आज आपके पास जितनी भी वेल्थ है उसके लिए आभार जताए और अपनी वेल्थ ग्रो करने के लिए जिन किसी एफर्ट्स की जरूरत है व तो आप करेंगे ही
नंबर आठ पर है अपने गोल्स को अचीव करने का विजुलाइजेशन करें
आपको पता है कि आपका गोल क्या है और आप उसे जल्द से जल्द अचीव भी करना चाहते हैं जिसके लिए आपको हार्ड वर्क और डेडिकेशन के साथ परफॉर्म करने की जरूरत है जो आप कर भी रहे होंगे अब अगर इसके साथ-साथ आप गोल अचीव करने में लॉ ऑफ अट्रैक्शन की मदद चाहते हैं
तो आपको यह विजुलाइज करने की प्रैक्टिस करनी होगी कि आपने अपने स्पेसिफिक गोल को अचीव कर लिया है जल्दी अच्छे रिजल्ट देखने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि आपका गोल स्मार्ट हो यानी स्पेसिफिक मेजरेबल अटेब रिलेवेंट और टाइम बाउंड इतना कर लेने के बाद जब आप अपनी फाइनल डेस्टिनेशन की हर एक डिटेल को विजुलाइज करेंगे तो ऐसे टूल्स और रिसोर्सेस को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने लगेंगे जो आपके इस विजुलाइज्ड गोल को रियलिटी बना देंगे जैसे कि अगर आप किसी पर्टिकुलर कंपनी में स्पेसिफिक जॉब चाहते हैं तो आप खुद को उस ऑफिस की उस सीट पर बैठकर काम करते हुए देखेंगे इससे रिलेटेड हर एक डिटेल ऐड करके आप इसे रियलिटी के काफी नजदीक ले आएंगे
इस टाइम ध्यान रखें कि आपको सिर्फ सोचना नहीं है बल्कि उसे महसूस भी करना है क्योंकि आपकी इमेजिनेशन जब इमोशंस के साथ जुड़े गी तभी असली जादू शुरू हो पाएगा जैसे कि आप इमेजिन कर सकते हैं कि उस कबि में सामने आपने कौन सी पिक्चर लगा रखी है और चाय की स्मेल आप किस टाइम पी रहे हैं या फिर कौन सी शर्ट पहनकर आप जा रहे हैं ऐसी बहुत सारी चीजें जो आपके इमोशन से जुड़ी हो आप उन्हें इमेजिन करना शुरू करें
नंबर नौ पर है नेगेटिविटी को आइडेंटिफिकेशन करें
आप उन्हें खुद से अलग कर सके शुरू में यह थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है लेकिन प्रैक्टिस से ये पॉसिबल होता जाएगा और फिर अच्छी थॉट्स बढ़ने लगेगी क्योंकि नेगेटिव थॉट्स को आइडेंटिफिकेशन लॉ ऑफ अट्रैक्शन को प्रैक्टिस करके अपनी लाइफ को पहले से बेहतर बनाने की अपनी इस कोशिश को अगर आप सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं तो आपको कंसिस्टेंट रहना होगा
आप जिन भी टिप्स को आजमाना चाहते हैं आजमाइश रखिए कंसिस्टेंट प्रैक्टिस ही आपकी वाइब्रेशंस को हाई रख सकती है और उसी से कम समय में आपको स्मॉल पॉजिटिव चेंजेज दिखाई देने शुरू हो सकते हैं जो धीरे-धीरे आपके डिजायरेबल रिजल्ट में बदल सकते हैं
इस तरह इन 10 टिप्स की मदद से आप लॉ ऑफ अट्रैक्शन को प्रैक्टिस कर सकते हैं (10 Tips for Practicing Law of Attraction ) और अपनी लाइफ में वो सारे बेहतरीन बदलाव ला सकते हैं जिनकी आपको हमेशा से चाहत थी तो फिर बिना देर किए लॉ ऑफ अट्रैक्शन का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए लेकिन उससे पहले यह भी जान लीजिए कि कोई भी साइंटिफिक एविडेंस इस लॉ को सपोर्ट नहीं करता है
इसके बावजूद एनर्जी पर बेस्ड यह कांसेप्ट आपकी लाइफ को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो सकता है बशर्ते कि आप अपने गोल्स को अचीव करने के एफर्ट्स बंद ना करें और अपने इमोशंस को बैलेंस में रखना सीखें क्योंकि अगर अपने इमोशंस को जाने बिना इनमें बैलेंस नाए बिना आप लॉ ऑफ अट्रैक्शन का यूज करके फोर्सफुली अपने थॉट्स और इमोशंस को चेंज करना चाहेंगे तो यह आपकी इमोशनल और मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल सकता है
इन कंडीशन से बचने के लिए जरूरी होगा कि लॉ ऑफ अट्रैक्शन को यूज करते हुए आप अपनी फीलिंग्लेस बने रहे खुद को फोर्स ना करें बल्कि पॉजिटिविटी की पावर को समझे उससे होने वाले बेनिफिट्स को इंपॉर्टेंस दे और धीरे-धीरे ही सही हर दिन के साथ चीजों के अच्छे पह पहलू पर गौर करना शुरू करें
ऐसा करके आप लॉ ऑफ अट्रैक्शन को खुद की जिंदगी में बखूबी अप्लाई कर पाएंगे और अपनी जिंदगी को वैसा बना लेंगे जैसा आप इसे जीना चाहते हैं और रिसर्च आप देखेंगे तो बहुत सारे लोगों ने इस लॉ ऑफ अट्रैक्शन को अप्लाई करके अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया है तो आप भी कर सकते हैं इसी के साथ यह जानकारी यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं आपका पर्सनल कोई एक्सपीरियंस है लॉ ऑफ अट्रैक्शन को लेकर के तो प्लीज हमारे साथ जरूर शेयर करें बहुत अच्छा लगता है जब आप अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करते हैं
इसी के साथ आगे कोई सवाल है तो आप वह भी हमें भेज सकते हैं लाइक ऑलरेडी कर दिया है तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पोस्ट को शेयर करें बिकॉज़ यह बहुत जरूरी है कि आप पॉजिटिव माइंडसेट की ओर जाएं तो अभी के लिए एक छोटी सी रिक्वेस्ट जितने भी नए लोगों ने हमारे चैनल को आज जवाइन किया है मोस्ट वेलकम है आपका अ लेकिन लगे हाथ एक काम कर दीजिए य्हरेड वेबसाइट को सब्सक्राइब करके बेल आइकॉन को प्रेस कर दीजिए ताकि ऐसी जानकारियों का पिटारा आप कभी भी मिस ना करें संदीप आपसे कहेगी फिलहाल के लिए धन्यवाद
yandanxvurulmus.EINddoFbsCfN
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.