RBI Saving Bonds 2023  | सरकारी बांड ऑनलाइन खरीद

RBI Saving Bonds 2023  | सरकारी बांड ऑनलाइन खरीद

RBI Saving Bonds 2023  | सरकारी बांड ऑनलाइन खरीद

सरकारी बांड ऑनलाइन खरीद :- कुछ लोग कहते हैं कि एसबीआई में पैसा सबसे सेफ है तो कोई कहता है कि एचडीएफसी में सेफ है लेकिन अगर मैं कहूं कि जो बैंक इन दोनों को मैनेज कर रहा है उसी में डायरेक्ट पैसा लगा दो 

आरबीआई बचत बांड 2023 | सरकारी बांड ऑनलाइन खरीद

 

तो हेलो एवरीवन मैं हूं संदीप  और आप देख रहे हैं य्हरेड सेविंग्स बॉन्ड या कहे तो आरबीआई बॉन्ड फिक्स्ड इनकम के लिए सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन माने जाते हैं सरकार की ओर से चलाई जाने वाली यह बॉन्ड स्कीम आपका पैसा सुरक्षित भी रखती है और आपको फिक्स्ड इनकम भी देती है और अब तो आपको इस पर 8.05 जितना ब्याज भी मिल रहा है जिसे पिछले महीने ही बढ़ाया गया है ऐसे में आप इसमें पैसा लगाकर ज्यादा रिटर्न का फायदा भी पा सकते हैं 

 

पहले जानते हैं इसमें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी क्या है 

तो इन बॉन्ड्स में कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है इसमें इंडिविजुअल जॉइंट या माइनर अकाउंट ओपन कराया जा सकता है हालांकि माइनर अकाउंट को पेरेंट्स ही ऑपरेट कर सकते हैं अब जानते हैं 

इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट रेट कितना होता है 

तो आरबीआई सेविंग बॉन्ड्स में इंटरेस्ट रेट सेविंग्स अकाउंट और एफडी दोनों से बहुत अच्छा होता है अभी इस समय इसमें जो इंटरेस्ट रेट चल रहा है वह है 8.05 और यह रेट दिसंबर 2023 तक रहेगा यह इंटरेस्ट रेट सेमी एनुअली पे किया जाता है यानी कि इसमें जो भी इंटरेस्ट आप अर्न करेंगे वह हर 6 महीने में आपको क्रेडिट कर दिया जाएगा 

अब यहां अगर हम इसको पोस्ट ऑफिस स्टीम से भी कंपेयर करें 

तो उनसे भी इसका इंटरेस्ट रेट अच्छा है पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम से 35 ज्यादा इंटरेस्ट इसमें हमें मिलता है और इसी तरह केवीपी या किसी भी एफडी और सेविंग्स अकाउंट से बेहतर रिटर्न हमें यहां मिलता है

अब जानते हैं कि इसमें आप मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितनी कर कर सकते हैं 

तो इस बॉन्ड में आप मिनिमम 100 से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं और सारे इन्वेस्टमेंट 1000 के मल्टीपल में ही होने चाहिए तो आप जो भी इन्वेस्टमेंट करेंगे वह 2000 5000 10000 50000 ऐसे ही होने चाहिए इसमें आप 15000 25000 जैसी इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते चलिए 

अब थोड़ा कैलकुलेट करके देखते हैं 

उसके लिए हमने एक एक्सेल शीट बनाई हुई है आपको उससे समझाते हैं जैसे यहां पहले इन्वेस्टमेंट पूछा जा रहा है  मान लीजिए हम 10000 इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं इंटरेस्ट रेट है 8. 05 ड्यूरेशन है 7 साल और इंटरवल चुनते हैं दो क्योंकि जैसा मैंने बताया कि यह इंटरेस्ट सेमी एनुअली पे किया जाता है 

अब यहां आपको कैलकुलेशन दिख रही होगी टोटल अमाउंट बन गया है हमारा ₹1375 और इसमें इंटरेस्ट बन रहा है ₹ 3375 का थोड़ा अमाउंट और बढ़ाकर देखते हैं 1 लाख करने पर हमारा टोटल अमाउंट बन गया आईआर 173751 का और जिसमें इंटरेस्ट बना ₹ 3751 का इसी तरह आप अपनी इन्वेस्टमेंट के हिसाब से कैलकुलेशन करके देख सकते हैं पीडीऍफ़  लिंक ले किये क्लिक करे  शीट को एडिट करने के लिए 

पहले आपको इसको डाउनलोड करना होगा 

अब जानते हैं इसके प्रीमैच्योर विड्रॉल के बारे में 

तो इस बॉन्ड का लॉकइन पीरियड है 7 साल और उससे पहले आप विड्रॉ नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर किसी सीनियर सिटीजन ने यह बॉन्ड शुरू करवाया है तो उन्हें इसमें प्रीमेच्योर विड्रॉल अलाउड है जिसकी कुछ कंडीशंस है अगर किसी की उम्र 60 से 70 के बीच में है तो उन्हें 6 साल बाद 7 से 80 के बीच में है तो उन्हें 5 साल बाद और 80 प्लस है तो उन्हें 4 साल बाद इस बॉन्ड से पैसे विड्रॉ करने की परमिशन है 

अब जानते हैं इसके टैक्स बेनिफिट्स के बारे में 

तो इसकी में कोई भी टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है इस इसमें जो इंटरेस्ट आप अर्न करते हो वो टैक्सेबल होता है अगर आप किसी भी टैक्स लैब में नहीं आते हैं तो आप टैक्स के दायरे में नहीं आओगे लेकिन अगर आप किसी टैक्स लैब में आते हो तो ये इनकम उसमें ऐड हो जाएगा और उतना ही टैक्स आपको देना पड़ेगा 

अब जानते हैं कि ये बॉन्ड्स आप परचेस कैसे कर सकते हैं 

तो ये आप किसी भी नेशनलाइज बैंक या पब्लिक सेक्टर बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए एप्लीकेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी आप दे सकते हैं 

इसमें डॉक्यूमेंट भी बिल्कुल बेसिक ही रिक्वायर्ड है जैसे फोटो आधार पैन वगैरह तो इन्हीं सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप आरबीआई सेविंग बॉन्ड में अप्लाई कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आरबीआई सेविंग बंड्स आपको इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में इशू किए जाते हैं जिसे हम बीएल ए यानी बॉन्ड लेजर अकाउंट कहते हैं इसके साथ ही साथ और भी कुछ बातें हैं जो ध्यान देने वाली हैं 

पहली यह कि बॉन्ड सेकेंडरी मार्केट में ेड करने के लिए एलिजिबल नहीं होते इसके साथ सिर्फ बॉन्ड होल्डर ही इसमें नॉमिनी फाइल कर सकते हैं और एक बहुत जरूरी बात कि ये बॉन्ड ट्रांसफर नहीं किए जा सकते सिर्फ बॉन्ड होल्डर के डेथ के केस में ही यह बॉन्ड ट्रांसफर किए जा सकते हैं और वो भी सिर्फ नॉमिनी को अब जानते हैं 

इसमें निवेश क्यों करना चाहिए 
  1. पहला तो यही है कि क्योंकि यह बॉन्ड आरबीआई जारी करती है तो यह एकदम सेफ है 
  2.  दूसरा यह कि इंडिया में बॉन्ड मार्केट बहुत अंडर रेटेड है जबकि इसका स्कोप बहुत ज्यादा है 
  3.  तीसरा बेहद जरूरी रीजन यह है कि इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट रेट एफडी और सेविंग्स अकाउंट से बहुत ज्यादा है 

या बहुत बेहतर है तो यह काफी बेहतर सरकारी स्कीम है निवेश करने के लिए और फिक्स्ड इनकम के लिए आपको यह स्कीम कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा देखते रहिए य्हरेड शुक्रिया

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
10 रोचक तथ्य: सोलर सस्ता है फिर भी क्यों नहीं इस्तेमाल करते? 9 Tips to Adopting a Plant-Based Diet 10 Effective Tips to Build Wealth धन बनाए रखने के लिए 10 प्रभावी टिप्स किसी कंपनी में सीईओ (CEO) की भूमिका क्या है? 15 Tips to Grow Your Online Business in 2023 यूपीआई से पैसे गलत जगह गए? जानिए 15 छुपे रहस्यमय तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे! धनतेरस क्यों माना जाता है: 10 छुपे और चौंका देने वाले तथ्य दीपावली: 10 गुप्त और अद्भुत तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे 15 सुपर रहस्यमयी तथ्य: जानिए लड़कियों के प्यार में छिपे संकेत हिंदी गीत एल्बम रिलीज के रहस्य: 10 आश्चर्यजनक तथ्य जो आपको चौंका देंगे