10 Best Jobs for Remote Professionals
10 Best Jobs for Remote Professionals – आपको ऐसे बेस्ट जॉब ऑप्शंस के बारे में पता होना चाहिए.. जो एक रिमोट प्रोफेशनल के लिए सूटेबल हों और जिनमें मिलने वाली ग्रोथ opportunities भी अच्छी हों.. और आपको ऐसी जॉब्स फाइंड आउट करने में मदद के इरादे से ही, हमने आज का ये पोस्टबनाया है ताकि आप अपने लिए एक परफेक्ट रिमोट जॉब ढूँढ़ सकें और उसके advantages ले सकें।
Contents
10 Best Jobs for Remote Professionals
पिछले कुछ सालों में रिमोट जॉब्स और रिमोट वर्क पैटर्न इतना फेमस हुआ है कि आज यह बड़ी नॉर्मल सी बात हो गई है और इसे पसंद करने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है बहुत से प्रोफेशनल्स आज भी रिमोट वर्क को ही पसंद कर रहे हैं क्योंकि रिमोट जॉब में एंप्लॉई टिपिकल ऑफिस के माहौल से बाहर रहते हुए
ऑफिस वर्क कंप्लीट कर सकते हैं इस तरह के रिमोट जॉब रोल में अक्सर एंप्लॉयज कंप्यूटर का यूज करते हुए अपने ज्यादातर टास्क और प्रोजेक्ट्स को कंप्लीट करते हैं यह एंप्लॉयज फोन कॉल्स और वीडियो कॉल्स चैट मैसेजिंग सिस्टम्स के जरिए अपनी टीम मेंबर्स और सुपरवाइजर्स के साथ कम्युनिकेट भी कर सकते हैं तो ऐसे में उन्हें ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ती और वह अपने घर से या किसी भी रिमोट लोकेशन से भी काम कंप्लीट करते रहते हैं
इस वर्क पैटर्न में उन्हें फ्लेक्सिबल मिलती है और ऑफिस सेटअप से दूर कहीं भी रहते हुए वह अपना काम कर सकते हैं इसकी पॉपुलर तो इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि आज इंडियन वर्किंग प्रोफेशनल्स फ्लेक्सिबल को फर्स्ट प्रायोरिटी देने लगे हैं और ऑफिस सेटअप में वर्क करने की बजाय उन्हें रिमोट वर्क स्टाइल ही काफी पसंद आ रहा है
इसी वजह से बहुत सी लार्ज कंपनीज भी अब रिमोट वर्क को सपोर्ट और प्रमोट करने लगी हैं तो क्या आप भी ऐसी ही फ्लेक्सिबल और फ्रीडम चाहते हैं अगर हां तो आपको ऐसे बेस्ट जॉब ऑप्शंस के बारे में पता होना चाहिए जो एक रिमोट प्रोफेशनल के लिए सूटेबल हो और जिनमें मिलने वाली ग्रोथ अपॉर्चुनिटी भी काफी अच्छी हो और आपको ऐसी जॉब्स फाइंड आउट करने में मदद करने के इरादे से ही हमने आज का यह पोस्ट बनाया है ताकि आप अपने लिए एक परफेक्ट रिमोट जॉब ढूंढ सके और उसके एडवांटेजेस ले सके तो फिर चलिए आज के इस पोस्ट में रिमोट प्रोफेशनल्स के लिए 10 बेस्ट जॉब ऑप्शंस के बारे में जान लेते हैं आपके अपने य्हरेड वेबसाइट पर
नंबर एक अकाउंटेंट
बिजनेसेस और इंडिविजुअल्स के फाइनेंशियल अकाउंट्स और डॉक्यूमेंट को तैयार करना और रिव्यू करना एक अकाउंटेंट की ड्यूटी होती है एक अकाउंटेंट फाइनेंशियल एडवाइस देता है और एक कंपनी के बजट और ऑपरेटिंग एक्सपेंसेस के बेस पर यह इंश्योर करता है कि कंपनी फाइनेंशियल सस्टेनेबल है यह इंश्योर करना भी अकाउंटेंट का ही काम होता है कि टैक्स रिटर्न्स और टैक्सेस टाइम पर पे किए जाए और रिपोर्ट्स बजट और बिजनेस प्लांस कंपाइल हो एक अकाउंटेंट की पोजीशन पर रहते हुए आप रिमोट वर्क भी कर सकते हैं और एक एक्सपीरियंस ड जूनियर अकाउंटेंट को अप्रॉक्स 7 लाख पर एनम सैलरी मिल सकती है
नंबर दो सॉफ्टवेयर डेवलपर
सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब आज ट्रेंड में है और इसे हाईएस्ट पेइंग रिमोट वर्क में से एक माना जा सकता है सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम डिफरेंट ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशंस क्रिएट करना होता है अब अगर आप एक एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं तो आप रिमोट वर्क के जरिए फ्लेक्सिबल फ्रीडम और अच्छी अर्निंग्स कर सकते हैं आप फुल टाइम या पार्ट टाइम एंप्लॉई की तरह भी काम कर सकते हैं और कांट्रैक्ट बेस्ड वर्क भी कर सकते हैं सॉफ्टवेयर डेवलपर की एवरेज एनुअल सैलरी 9 लाख होती है
नंबर तीन डिजिटल मार्केटर
एक क्लाइंट की वेबसाइट सर्च इंजन रैंकिंग्स ब्लॉग और एडवरटाइजिंग स्ट्रेटेजी को मैनेज करना एक डिजिटल मार्केटर का काम होता है ईमेल सोशल मीडिया और वेब कंटेंट के जरिए यह क्लाइंट्स तक कस्टमर्स की पहुंच बनाते हैं
आज एक डिजिटल मार्केटर की जॉब काफी डिमांड में है क्योंकि हर ब्रांड और हर बिजनेस को डिजिटल प्रेजेंस की जरूरत महसूस होती है और क्योंकि इस डिजिटल मार्केटिंग को इंटरनेट के जरिए किया जाता है इसलिए इस पोजीशन पर रहते हुए आराम से रिमोट वर्क किया जा सकता है और अपनी स्किल्स और एक्सपर्टीज के बेस पर अर्निंग की जा सकती है डिजिटल मार्केटर की एवरेज एनुअल सैलरी 4 लाख होती है
नंबर चार कॉपीराइटर्स
कॉपीराइटर एक बिज़नेस के लिए यूनिक कंटेंट क्रिएट करते हैं वह अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट के बेस पर एडवरटाइजमेंट्स वेब पेजेस ब्लॉग पोस्ट सोशल मीडिया के लिए कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं
एक कॉपीराइटर की जिम्मेदारी होती है कि वह हाई क्वालिटी रिसर्च करें और ऐसी क्लियर और अट्रैक्टिव कॉपी तैयार करें जो इंगेजिंग और अट्रैक्टिव हो और कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिए पोटेंशियल कस्टमर्स का इंटरेस्ट और एक्सेसिबिलिटी इंक्रीज कर सके कॉपीराइटर्स फ्रीलांसर के तौर पर भी काम किया करते हैं और किसी पर्टिकुलर कंपनी के लिए रिमोट कॉपीराइटिंग जॉब भी कर सकते हैं एक कॉपीराइटर की एवरेज एनुअल सैलरी 4.8 लाख होती है
नंबर पांच वर्चुअल असिस्टेंसिया
असिस्टेंसिया मेंट में रहते हुए काम करते हैं वो अपने सुपरवाइजर के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ड्यूटीज कंप्लीट करते हैं और इसमें अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करना फोन कॉल्स आंसर करना कंपनी डॉक्युमेंट्स की प्रूफ रीडिंग करना बेसिक मार्केटिंग मटेरियल क्रिएट करना और डेटाबेस में नंबर्स को इनपुट करना ऐसे काफी सारे काम होते हैं वर्चुअल असिस्टेंट की एवरेज एनुअल सैलरी 3.1 लाख होती है
नंबर छह डेटा एनालिस्ट
एक डाटा एनालिस्ट की जॉब कंपनी के डाटा को कलेक्ट करके क्लीन और इंटरप्रेट करके किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन देना होता है इसके लिए उन्हें कॉम्प्लेक्टेड बल चार्ट्स और रिपोर्ट्स में बदलना होता है और सिग्निफिकेंट ट्रेंड्स का पता लगाकर उनके जरिए बेहतर बिजनेस डिसीजंस लेने में हेल्प करना होता है एक डाटा एनालिस्ट बहुत इंडस्ट्रीज में वर्क कर सकता है जैसे बिजनेस फाइनेंस क्रिमिनल जस्टिस साइंस मेडिसिन और गवर्नमेंट और डाटा एनालिस्ट की पोजीशन पर रहते हुए भी रिमोट वर्क करना पॉसिबल है एक डाटा एनालिस्ट की एवरेज एनुअल सैलरी 5.6 लाख होती है
नंबर सात प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोजेक्ट
मैनेजर एक ऐसा प्रोफेशनल है जो कंपनी के बजट और स्केड्यूल को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट्स को ऑर्गेनाइज प्लान और एग्जीक्यूट करता है कंपनी के प्रोजेक्ट्स को शुरुआत से एंड तक प्लान और इंप्लीमेंट करना उनकी ड्यूटी होती है टीम को लीड करना मेंबर्स को प्रोजेक्ट असाइन करना स्केड्यूल डेवलप करना और प्रोग्रेस को लगातार मॉनिटर करना उनकी मेजर रिस्पांसिबिलिटीज होती हैं ज्यादातर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टास्क रिमोट लोकेशन जैसे घर से कंप्लीट किए जा सकते हैं
इसलिए प्रोजेक्ट मैनेजर की जॉब रिमोट वर्क के लिए सूटेबल जॉब हो सकती है इंडिया में एक प्रोजेक्ट मैनेजर को मिलने वाली एवरेज एनुअल सैलरी 16 लाख होती है
नंबर आठ ग्राफिक डिजाइनर
एक कंपनी के डिजिटल और प्रिंट मार्केटिंग मटेरियल के लिए विजुअल ग्राफिक्स बनाना ग्राफिक डिजाइनर का काम होता है वेबसाइट से लेकर के प्रिंट एड्स तक के प्रोजेक्ट्स उसे क्रिएट करने होते हैं और इसके लिए उसे प्रमोशनल वीडियोस बनाने होते हैं एडवर्टाइजमेंट के लिए इलस्ट्रेशंस क्रिएट करने होते हैं और बिजनेस लोगो बनाने के अलावा कंपनी डाटा के बेस पर इंफो ग्राफिक्स भी डिजाइन करने होते हैं और रिमोट ग्राफिक डिजाइनर भी अपने कंप्यूटर और वाई-फाई कनेक्शन के साथ इन टास्क को पूरा कर सकते हैं इंडिया में ग्राफिक डिजाइनर की एवरेज एनुअल सैलरी 3.5 लाख होती है
नंबर नौ सेल्स कंसल्टेंट
एक सेल्स कंसल्टेंट कंपनी की सेल्स टेक्निक्स को एनालाइज करता है और उनमें सुधार के लिए सजेशंस देता है इसके लिए वह सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को रिकमेंड कर सकता है और पोटेंशियल कस्टमर्स फाइंड आउट करने के नए मेथड्स भी रिकमेंड कर सकता है
सेल्स कंसल्टेंट्स कस्टमर की जरूरतों को भी डिटरमिन करते हैं और अपने क्लाइंट्स के साथ लॉन्ग लास्टिंग रिलेशनशिप क्रिएट करने के अलावा कस्टमर बेस ग्रो करने पर भी फोकस करते हैं इंडिया में एक सेल्स कंसल्टेंट की एवरेज एनुअल सैलरी 3.6 लाख होती है
नंबर 10 ट्रांसक्रिप्शनिस्ट फील्ड चाहे
लीगल हो फाइनेंस का हो एजुकेशन मेडिकल या टेक्नोलॉजी का हो ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की जरूरत इन सभी एरियाज में होती है यह एक डिटेल ओरिएंटेड वर्क है जिसमें एक ट्रांसक्रिप्शनिस्ट का काम ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को सुन कर के उन्हें रिटर्न फॉर्मेट में कन्वर्ट करना होता है इस टाइम उन्हें एक्यूरेसी का ध्यान रखना होता है और क्लाइंट की जरूरत के अकॉर्डिंग वर्क करना होता है इस दौरान उन्हें ग्रामर पंक्चुएशन और स्पेलिंग को रिव्यू करते हुए वर्क कंप्लीट करना होता है इस काम को इंडिपेंडेंटली किया जा सकता है इसलिए रिमोट ट्रांसक्रिप्शनिस्ट बनना पॉसिबल है एक ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की एवरेज एनुअल सैलरी 2.1 लाख होती है
इसी के साथ आप ऐसी 10 जॉब्स के बारे में अब जान चुके हैं जो इंडिया में रिमोट प्रोफेशनल्स के लिए सूटेबल है इसके साथ ही आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि रिमोट प्रोफेशनल के तौर पर काम करते हुए आपको मिलने वाला सैलरी अमाउंट ऑफिस सेटअप में वर्क करने वाले एंप्लॉयज के इक्वल होगा या उससे कम यह बहुत सारे फैक्टर्स पर बेस्ड होगा
जैसे आपकी कंपनी आप जिस किसी इंडस्ट्री में काम करते हैं उस इंडस्ट्री के नियम क्या है उसमें प्रोफेशनल्स की डिमांड रिमोट प्रोफेशनल की लोकेशन स्किल्स और वर्क डिमांड जैसे कई सारे फैक्टर्स इसलिए रिमोट वर्क करने का डिसीजन लेने से पहले आप इन सारी बातों पर गौर जरूर करें
क्योंकि जैसे ऑफिस सेटअप में वर्क करने वाले एंप्लॉयज को कम फ्लेक्सिबल और कम फ्रीडम मिला करती है वैसे ही एक रिमोट प्रोफेशनल को कम सैलरी भी मिल सकती है और इसीलिए रिमोट प्रोफेशनल बनने से पहले उस कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में अपनी पोजीशन और एनुअल सैलरी पैकेज को क्लियर डिस्कस जरूर करें
वैसे रिमोट प्रोफेशनल के तौर पर काम करते हुए आप इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकते हैं यानी इस वर्क स्टाइल के बहुत सारे बेनिफिट्स आपको मिल सकते हैं बशर्ते कि आप प्रॉपर रिसर्च और इंक्वायरी करके ही इसमें एंट्री ले और अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा हो तो अपने उन सभी दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ शेयर भी करें
जो कि रिमोट वर्क में काफी इंटरेस्ट रखते हैं साथ ही साथ आपका कोई सवाल है तो वह भी हमें लिख भेजिए बाकी जल्दी ही मिलेंगे और ऐसे नए सवालों के जवाबों के साथ तब तक के लिए अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा की तरह यूं ही बनाए रखें य्हरेड वेबसाइट को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब करने के किये बेल आइकन प्रेस कर दीजिए मिलते हैं जल्दी ही तब तक के लिए संदीप आपसे कहेगी जुड़े रहिए yhared.com के साथ धन्यवाद
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/uk-UA/register?ref=W0BCQMF1
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.