Jio sim ka number kaise nikale: दोस्त जब भी हमें रिचार्ज करवाना होता है ना यह तो फिर नया सिम कार्ड खरीदते हैं उसके नंबर हमें पता नहीं आता है और आप जानना चाहते हैं अपने सिम कार्ड के नंबर तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें आज इस पोस्ट में आपको Jio sim ka number kaise nikale USSD Code के माध्यम से बताने जा रही हूं
अपने मोबाइल नंबर के याद रखने का इंर्पोटेंस
अपने मोबाइल नंबर को याद रखना काफी जरूरी होती है। क्योंकी हमारे डेली लाइफ में मोबाइल नंबर की काफी जरूरत पड़ती है जैसे :
- जब अपनी सिम कार्ड का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो रीचार्ज करवाने के लिए नंबर की जरूरत पड़ती है
- किसी भी जगह पर फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर डिजिटल वेरिफिकेशन के लिए जरूरी होते है।
- किसी को अपना कांटेक्ट नंबर देने के लिए ताकि जब जरूरत पड़े तो कांटेक्ट कर सके।
- आज कल की इस डिजिटल युग में हर जगह मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। जैसे: आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक, इसके अलावा कई इंपॉर्टेंट जगह पर भी मोबाइल नंबर को यूज करते हैं।
दोस्तों हमने ऊपर देखा कि मोबाइल नंबर याद रखने के कितने सारे फायदे हैं। लेकिन अगर आप एक से ज्यादा सिम कार्ड यूज करते हैं तो आपको नंबर को याद रखने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है ऐसी स्थिति में आप अपने jio sim ke number निकलने के लिए USSD Code का प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा तीन और अलग तरीके आपके साथ शेयर करने वाले हैं जिसके माध्यम से बड़ी आसानी से अपने जियो नंबर को निकाल पाएंगे।
Contents
जिओ सिम का नंबर कैसे चेक करें। Jio sim ka number kaise nikale
दोस्त जिओ सिम कार्ड के नंबर चेक करने के सबसे आसान तरीका यह है कि आप उस नंबर से किसी दूसरे नंबर पर मिस कॉल कर दें इससे अपका नंबर उस मोबाइल पर दिख जाएगा लेकिन यह ट्रिक केवल आपके नंबर पर रिचार्ज है तभी वर्क करेगा।
1299 पर कॉल करके अपना नंबर देखें
अगर आपकी जिओ नंबर पर रिचार्ज नहीं है तो आप अपने जिओ नंबर से 1299 (यह एक टोल फ्री नंबर) पर कॉल करना है। कॉल करने के बाद आपके नंबर पर एक sms आएगा जिसमें आपकी बैलेंस ,वैलिडिटी और साथ में मोबाइल नंबर भी होगा । यह सबसे आसान तरीका है जो हर कोई यूज करता है आप एक बार जरूर ट्राई करें
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डॉलर में 1299 पर कॉल करें
- उसके बाद कॉल ऑटोमेटिक कुछ सेकंड में कट जाएगा
- कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद आपके मोबाइल पर एक sms आएगा
- आपका मोबाइल नंबर , वैलिडिटी प्लान और एक्सपायरी डेट देखेगा
Jio sim ki number kaise nikale USSD code se
दोस्तों अगर आप USSD Code के माध्यम से जिओ नंबर चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए तीन यूएसएसड कोड अवेलेबल है *1#,*2#और*580# हैं। USSD Code इस्तेमाल करने का प्रोसेस नीचे दिया गया
- इसके लिए सबसे पहले आप अपनी फोन में डीलर को ओपन करना
- वहां पर *580# टाइप करें
- फिर कॉल कल वाले बटन पर क्लिक करें
- थोड़ी देर प्रक्रिया होने के बाद आपका नंबर जाएगा
My jio app से
दोस्तों अगर आप एक स्मार्ट फोन यूज करते हैं और अगर आपके मोबाइल पर इन्टरनेट डाटा है तो यह ट्रिक काम कर सकता है।
- सबसे पहले my jio ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें
- अगर आपके फोन में पहले से इंस्टॉल और लॉगिन है तो यहां से आप अपने मोबाइल नंबर को देख सकते हैं।
- Login करते ही जब आप माइजियो ऐप को होम पेज पर जाएंगे तो आपके सामने आपका नंबर और प्लान, डाटा बैलेंस दिखाई देगा
smartphone setting se
हेलो दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो यह सबसे आसान और इजी ट्रिक है जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर को देख सकते हैं अगर आप फीचर फोन उसे करते हैं तो यह ट्रिक आपके लिए नहीं है चलिए जानते हैं इसका प्रोसेस
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन करें
- फिर आपको नेटवर्क एंड इंटरनेट पर क्लिक करना हैं।
- फिर आपको सिम कार्ड एंड मोबाइल डाटा के ऊपर क्लिक करना हैं।
- फिर आपको सिम कार्ड के ऊपर क्लिक कर देना है
- क्लिक करते ही आपके सामने निम्नलिखित इनफॉरमेशन आ जाएगा
- जैसे कौन सा ऑपरेटर का सिम कार्ड है
- आपका सिम कार्ड का नंबर क्या है।
- आपका नेटवर्क टाइप क्या है 2G 3G 4G & 5G है।
Note: लेकिन काफी स्मार्ट फोन में यह सेटिंग आपको about phone में देखने को मिलेगा
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!