Blue Aadhaar Card बनवाने का प्रोसेस क्या है? ये सफ़ेद वाले आधार कार्ड से कितना अलग है?

 Blue Aadhaar Card बनवाने का प्रोसेस क्या है? ये सफ़ेद वाले आधार कार्ड से कितना अलग है?

Blue Aadhaar Card बनवाने का प्रोसेस क्या है? ये सफ़ेद वाले आधार कार्ड से कितना अलग है?

पिछले कुछ सालों में आधार कार्ड ऐसा दस्तावेज बन गया है जो लगभग हर जगह काम आता है ट्रेन टिकट बुक करनी हो तो आधार कार्ड सिम लेना हो तो आधार कार्ड एलपीजी सिलेंडर लगवाने के लिए आधार कार्ड एयरपोर्ट में चेक इन करने के लिए आधार कार्ड इधर से उधर तक सब जगह आधार कार्ड की उपयोगिता है जैसे पैसों के बिना कुछ नहीं हो पाता वैसा ही कुछ मामला आधार कार्ड के साथ भी हो गया है 

ये सारी बातें सुनते हुए आपके जहन में आधार कार्ड की एक इमेज तो जरूर बनी होगी 12 अंकों वाला आपकी सबसे नापसंद फोटो से जड़ा हुआ एक सफेद रंग का कार्ड अमूमन ऐसा ही तो होता है आधार कार्ड हमें हर जगह देखने को मिलता है 

लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि एक आधार कार्ड ऐसा भी आता है जो नीले रंग का होता है आपका आधार कार्ड नीला नहीं होगा शायद क्यों नहीं होगा इसी के जवाब में इस नीले आधार कार्ड का पूरा फंडा टिका हुआ है 

दरअसल भारत में अब हर नागरिक के लिए आधार कार्ड लगभग कंपलसरी हो गया है ऐसा कोई कानून तो नहीं है पर चूंकि कई अहम सरकारी प्रक्रियाओं में इसकी जरूरत पड़ती है इसलिए एक तरह से ये कंपलसरी होने जैसा ही हुआ 

ध्यान रहे हमने नागरिक शब्द का इस्तेमाल किया है मतदाता का नहीं इसका मतलब यह हुआ कि वयस्कों के साथ-साथ बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जाता है यहां तक कि जो बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं उनका भी आधार कार्ड बनता है 

इसी जगह वो लाइन ड्र होती है जहां से आम आधार कार्ड और ब्लू आधार कार्ड में फर्क पता चलता है 

जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाया जाता है उसे अलग पहचान देने के लिए नीला रंग दिया गया है यही है ब्लू आधार कार्ड जिसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है इस आधार कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया भी अलग होती है 

जैसे हमें अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए अपनी उंगलियों और आंखों को स्कैन करवाना होता है यानी बायोमेट्रिक स्कैन करना होता है वैसा ब्लू आधार कार्ड में नहीं होता है क्योंकि ये बच्चों के लिए होता है इसलिए इस प्रक्रिया में उनके पेरेंट्स की जानकारी उपयोग में लाई जाती है वैसे इसके प्रक्रिया जो है बहुत ही सिंपल है 

दो तरह से आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं 

  • एक होता है ऑनलाइन एप्लीकेशन 
  • दूसरा है ऑफलाइन ऑनलाइन प्रक्रिया में भी ऑफलाइन वाली स्टेज आती ही है 

ऑनलाइन प्रक्रिया में आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा यूआईडीएआई वो संस्था है जो आधार कार्ड बनाती है जिस भाषा में आप सहज हैं वो भाषा सेलेक्ट कर लीजिए 

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके आधार कार्ड प्राप्त करे पर क्लिक कर दीजिए यहां क्लिक करने के बाद जो पेज आएगा वहां नीचे जाकर नियुक्ति बुक करें पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको लोकेशन सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा जहां आप रहते हैं वहां की लोकेशन सेलेक्ट कर लीजिए और प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक कर दें 

इसके बाद एक मेनू जैसा नजर आएगा जिसमें आपको न्यू आधार पर जाना होगा और नीचे मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा कोड डालना होगा 

फिर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करिए क्लिक करने के बाद जो मोबाइल नंबर आपने डाला है उस पर एक ओटीपी आएगा उसे यहां डाल दें और वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक कर दें फिर अपॉइंटमेंट डिटेल्स डालने का एक फॉर्म खुलेगा 

यहां एप्लीकेशन वेरिफिकेशन टाइब पर एच ओएफ सेलेक्ट करें एच ओएफ का फुल फॉर्म होता है हेड ऑफ फैमिली यानी इसमें परिवार के मुखिया के डॉक्यूमेंट से एप्लीकेशन फॉर्म फिल किया जाएगा बाकी आप अपना राज्य शहर करीबी आधार सेवा केंद्र और बच्चे की डेट ऑफ बर्थ चुन सकते हैं इन सबको चुनकर नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए 

अगले पेज पर पर्सनल डिटेल भरनी होगी फुल नेम जेंडर डेट ऑफ बर्थ जन्म तिथि का प्रमाण पत्र एक्सट्रा एक्सट्रा हेड ऑफ फैमिली की जानकारी भी डालनी होगी 

जैसे मुखिया से आपका रिश्ता क्या है मुखिया का नाम क्या है उनका आधार कार्ड संबंध का प्रूफ इसके साथ ही आपको इसी पेज में अपने एड्रेस की भी डिटेल्स फिल करनी होगी फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए 

 

अब जो पेज खुलेगा उसमें बाई ओर एक कैलेंडर नुमा ऑप्शन दिखेगा वहां से डेट सेलेक्ट कर लीजिए दाएं ओर एक टाइम स् का मेन्यू दिखेगा वहां से अपॉइंटमेंट के लिए समय चुन लीजिए फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए अब तक फॉर्म में आपने जो जानकारियां भरी हैं 

वह सारी जानकारियां आपको इस पेज पर दिख जाएंगी यहां सबमिट पर क्लिक करें और बस आपका अपॉइंटमेंट तय हो गया हालांकि ये स्टेप केवल अपॉइंटमेंट बुक करने तक का ही है यहां सारी फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद आपको आधार कार्ड के सेंटर में जाना होगा जिसके लिए आपने अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया है ऑफलाइन प्रक्रिया की बात करें तो आप आधार केंद्र पर जाकर नामांकन फॉर्म प्राप्त करके आवेदन दे सकते हैं 

यहां पर बच्चे की सिर्फ तस्वीर ली जाएगी बायोमेट्रिक डाटा नहीं लिया जाएगा बाकी सारी जानकारी पेरेंट्स की जो है वो यूज में ली जाएंगी 

केंद्र से प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल जाएगा जिससे आप कार्ड की आगे की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं फिर जब कार्ड बन जाएगा तो वह आपके एड्रेस पर आपको डिलीवर कर दिया जाएगा यह थी ब्लू आधार कार्ड की पूरी जानकारी इस पर आपकी जो भी राय है हमें कमेंट करके बताइए आपके लिए तमाम जानकारी जुटाई हमारे साथी कविता वर्मा ने मेरा नाम है संदीप  देखते य्हरेड  शुक्रिया

 

1 thought on “ Blue Aadhaar Card बनवाने का प्रोसेस क्या है? ये सफ़ेद वाले आधार कार्ड से कितना अलग है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
10 रोचक तथ्य: सोलर सस्ता है फिर भी क्यों नहीं इस्तेमाल करते? 9 Tips to Adopting a Plant-Based Diet 10 Effective Tips to Build Wealth धन बनाए रखने के लिए 10 प्रभावी टिप्स किसी कंपनी में सीईओ (CEO) की भूमिका क्या है? 15 Tips to Grow Your Online Business in 2023 यूपीआई से पैसे गलत जगह गए? जानिए 15 छुपे रहस्यमय तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे! धनतेरस क्यों माना जाता है: 10 छुपे और चौंका देने वाले तथ्य दीपावली: 10 गुप्त और अद्भुत तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे 15 सुपर रहस्यमयी तथ्य: जानिए लड़कियों के प्यार में छिपे संकेत हिंदी गीत एल्बम रिलीज के रहस्य: 10 आश्चर्यजनक तथ्य जो आपको चौंका देंगे