Contents
- 1 13 Tips for First Time Solo Travelers पहली बार सोल्स ट्रावेलेर करने वालों के लिए 13 टिप्स
- 2 13 Tips for First Time Solo Travelers
- 2.1 टिप नंबर एक सबसे पहले डेस्टिनेशन डिसाइड कीजिए
- 2.2 टिप नंबर दो प्रॉपर रिसर्च करें
- 2.2.1 टिप नंबर तीन अपना बजट डिसाइड करिए
- 2.2.2 टिप नंबर चार स्मार्ट पैकिंग कीजिए
- 2.2.3 Related
13 Tips for First Time Solo Travelers पहली बार सोल्स ट्रावेलेर करने वालों के लिए 13 टिप्स
13 Tips for First Time Solo Travelers – अगर आप भी सोल्स ट्रावेलेर बनना चाहते हैं, तो आपको नए सिरे से सोचना होगा, नए तरीके से प्लानिंग करनी होगी और प्रिपरेशन भी.. क्योंकि इस बार ट्रेवल करते टाइम आपको सब कुछ अकेले ही हैंडल करना होगा इसलिए आपको इस न्यू और यूनिक एक्सपीरिएंस के लिए, कुछ ख़ास तैयारी करनी होगी इसलिए आज य्हरेड के इस पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं कि एक सोल्स ट्रावेलेर बनने से पहले, आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक देखिये..
13 Tips for First Time Solo Travelers
शायद ही कोई इंसान होगा जिसे ट्रैवलिंग ना पसंद हो क्योंकि सब चाहते हैं दुनिया घूमना नई-नई जगह एक्सप्लोर करना और नए कल्चर को करीब से देखना इस तेजी से दौड़ती भागती जिंदगी में कुछ टाइम फुर्सत के निकालने का यह तरीका बहुत से लोग आजमाते हैं जो अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ घूमने जाया करते हैं लेकिन क्या आप सोलो ट्रेवल के बारे में जानते हैं जो आजकल बहुत फेमस है और ऐसे मॉडर्न एक्सप्लोरर काफी बढ़ते जा रहे हैं जो अकेले ही ट्रेवल करना पसंद करने लगे हैं और जिन्हें सोलो ट्रेवलर कहा जाता है जैसे ग्रुप में ट्रेवलिंग करने के कई सारे फायदे होते हैं
वैसे ही सोलो ट्रेवलिंग के भी अपने अलग फायदे हुआ करते हैं जैसे सोलो ट्रैवलिंग के जरिए अपने कंफर्ट जन से बाहर निकलने का मौका मिलता है खुद के साथ बेहतर रिश्ता बनाने का समय मिलता है अपनी स्ट्रेंथ का पता चलता है कॉन्फिडेंस बिल्ड होता है फ्रीडम की फील आती है और ज्यादा इंडिपेंडेंट भी महसूस किया जाता है ट्रैवल करने के लिए दूसरों के प्लांस बनने का इंतजार नहीं करना पड़ता और खुद के डिसीजन पर खुद के बजट पर खुद के साथ दुनिया घूमने का नया एक्सपीरियंस मिलता है ऐसे में अगर आप भी सोलो ट्रेवलर बनना चाहते हैं
तो आपको नए सिरे से सोचना होगा नए तरीके से प्लानिंग करनी होगी और तैयारी भी क्योंकि इस बार ट्रेवल करते समय आपको सब कुछ अकेले ही हैंडल करना होगा इसलिए आपको इस न्यू और यूनिक एक्सपीरियंस के लिए कुछ खास तैयारी करनी होगी तो आज के इस य्हरेड की पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं एक सोलो ट्रेवलर बनने से पहले आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर देखें तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं सोलो ट्रैवलिंग प्लानिंग और तैयारी से जुड़ी खास और जरूरी बातें इन 13 टिप्स के जरिए
टिप नंबर एक सबसे पहले डेस्टिनेशन डिसाइड कीजिए
पहली बार अकेले घूमने जाएंगे तो डेस्टिनेशन डिसाइड करते समय यह ध्यान रखना जरूरी होगा कि कौन से सीजन में कौन से प्लेस बेस्ट डेस्टिनेशन बन सकते हैं कौन से प्लेसेस सोलो ट्रेवल के लिए सेफ हैं बजट फ्रेंडली है और आपके इंटरेस्ट से मैच भी करते हैं आप चाहे तो एक बिग सोलो ट्रिप से पहले स्मॉल सोलो ट्रिप्स भी कर सकते हैं जो आपको कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट महसूस करा सके और बिग सोलो ट्रिप के बेटर एक्सपीरियंस के लिए तैयार भी कर सके
टिप नंबर दो प्रॉपर रिसर्च करें
सोलो ट्रिप आपको फ्लेक्सिबल तो देगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बस बैक पैक करें और चल दे अगर आप एक एडवेंचर और सेफ्टी से भरी ट्रिप चाहते हैं तो आपको प्रॉपर रिसर्च करनी होगी आपकी ट्र डेस्टिनेशन की क्लाइमेट कंडीशंस फूड कल्चर जैसी सभी जरूरी बातें आपको पता होनी चाहिए अकोमोडेशन और ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शंस के बारे में भी आपको प्रॉपर जानकारी रखनी होगी अगर आप चाहते हैं कि आपका यह सोलो ट्रिप एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार रहे तो आपको इतना एफर्ट तो करना ही चाहिए ताकि आप उस ट्रैवल डेस्टिनेशन को पूरी तरह से एक्सप्लोर कर पाएं और सेफ रहते हुए भरपूर मजा भी ले सके
टिप नंबर तीन अपना बजट डिसाइड करिए
बिना बजट के कोई भी ट्रिप प्पैन नहीं किया जा सकता और फिर यह तो सोलो ट्रिप है जहां पर आपको अकेले ही अपना बजट हैंडल करना होगा इसलिए ट्रांसपोर्टेशन अकोमोडेशन फूड टिकट्स सब कुछ पहले से क्लियर होना जरूरी होगा इसके लिए आपको कंफर्ट और सेफ्टी देने वाले अफोर्डेबल ऑप्शंस को चूज करना होगा इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं जहां पर आपको रिव्यूज और रेटिंग्स के जरिए अच्छे डिसीजंस लेने में मदद मिल जाएगी
टिप नंबर चार स्मार्ट पैकिंग कीजिए
सोलो ट्रिप के लिए जरूरी है कि आप उतने ही बैक पैक करें जितने आप खुद उठा सकते हो लेकिन इन बैग्स को स्मार्टली पैक करना भी जरूरी होगा ताकि आपको किसी भी चीज की कमी ना लगे अगर आप एक बैकपैक लेंगे और साथ में एक एक्स्ट्रा स्मॉल बैग तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रेवल करते हुए आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी अपने बैग में सिर्फ कपड़े और शूज भर लेने की बजाय फर्स्ट एड बॉक्स पावर बैंक एक्स्ट्रा मनी इंपॉर्टेंट पेपर्स एंड टिकट्स जरूर रखें जो फैसिलिटी आपको होटल और रेस्टोरेंट्स में मिलने वाली हो उन्हें साथ लेकर मत चलिए जरूरी सा सामानों की एक लिस्ट बनाइए और उसके अकॉर्डिंग अपने बैग को पैक कीजिए आपका बैग लाइटवेट बना रहे इसका भी ध्यान रहे
टिप नंबर पांच पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करिए
जब दूसरी अनजानी जगह पर लंबी दूरियां तय करनी हो तो ऐसा ट्रैवल काफी एक्सपेंसिव हो सकता है इस खर्चे से बचने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का यूज किया जा सकता है जो पॉकेट फ्रेंडली भी साबित होगा और जिसे सेफ ऑप्शन की तरह भी देखा जा सकता है इस दौरान बहुत से लोकल लोगों से इंटरेक्ट करने का चांस भी मिल जाए का
टिप नंबर छह अपनी फैमिली के टच में बने रहिए
भले ही आप अकेले घूमने निकले हैं लेकिन आपको अपनी फैमिली के टच में बने रहना होगा आपको डेली उन्हें बताना होगा कि आप कहां हैं आपका दिन कैसा बीत रहा है आप सेफ हैं और आपकी नेक्स्ट प्लांस क्या हैं इस तरह फैमिली के टच में रहकर आप उनकी फिक्र को बढ़ने नहीं देंगे और खुद भी कनेक्टेड फील रख पाएंगे
टिप नंबर सात सेफ बने रहिए
नई जगह के अच्छे एक्सपीरियंस लेते समय आपको अपनी सराउंडिंग्स के बारे में अवेयर भी रहना होगा आप जिस लोकेशन पर है वह टूरिस्ट के लिए सेफ है या नहीं आपके डॉक्यूमेंट और सामान सेफ है या नहीं आपको यह ध्यान रखना होगा जो जगह जो लोग आपको कंफर्टेबल महसूस ना कराए उनसे तुरंत दूर हो जाएं याद रखिए कि वहां पर आप अकेले होंगे और आपकी गट फीलिंग ही आपको अच्छे और बुरे का अंदाजा देगी इसलिए उसकी बात जरूर सुनिए और सेफ बने रहिएगा
टिप नंबर आठ नए दोस्त बनाइए
आप भले ही सोलो ट्रिप पर हैं लेकिन इसका मतलब अकेला महसूस करना बिल्कुल भी नहीं है आप नई जगह पर नए लोगों से मिलिए आपके जैसे पैशन रखने वालों के साथ इंटरेक्ट कीजिए उनके कल्चर और लाइफ पर्पस के बारे में जानिए लेकिन इस टाइम यह भी ध्यान रखिए कि आपको उन पर ट्रस्ट नहीं करना है नए दोस्त बनाना अच्छी बात है लेकिन अपनी पर्सनल बातें और जानकारियां किसी के साथ भी शेयर ना करें जब तक कि आपको फुल कॉन्फिडेंस नहीं आ जाए कि यह आपके लिए ट्रस्ट वर्दी है या नहीं इस बात का ध्यान रख रखे
टिप नंबर नौ लोकल वर्ल्ड को एक्सप्लोर कीजिए
किसी भी ट्रेवल डेस्टिनेशन को बेस्ट वे में एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा तरीका है उस प्लेस को लोकल लेवल पर जानना इसके लिए आप लोकल कुजन एंजॉय कर सकते हैं ताकि आपको वहां का कल्चर हिस्ट्री और ज्योग्राफी जानने का मौका मिले आप लोकल शॉप से शॉपिंग कर सकते हैं ताकि वहां के फैशन को आप जान सके लोकल इवेंट्स में पार्ट लेकर आप भरपूर मजा ले सकते हैं और सही मायने में उस जगह को करीब से जान सकते हैं इस टाइम अगर आप कुछ लोकल वर्ड सीखकर जाएंगे तो आपके लिए कम्युनिकेट करना आसान हो जाएगा
टिप नंबर 10 कॉन्फिडेंट महसूस कीजिए
पहली बार कोई भी काम करते समय सबको डर लगता है इसलिए हो सकता है कि अपनी पहली सोलो ट्रिप पर आप पूरी तरह कॉन्फिडेंट महसूस ना कर पा रहे हो लेकिन फिक्र मत कीजिए जैसे-जैसे आप इस जर्नी पर आगे बढ़ते जाएंगे और खुद के डिसीजंस खुद लेंगे खुद की केयर खुद करेंगे तो कॉन्फिडेंट होते जाएंगे लेकिन इस ट्रिप के दौरान जब कभी पब्लिक प्लेसेस पर घूमते हुए आप कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर पा रहे हो तो उस टाइम भी खुद को कॉन्फिडेंट ही शो कीजिए ताकि आप उस जगह के लिए अनजान नजर ना आए आपकी सेफ्टी के लिए यह बहुत ही जरूरी होगा आप चाहे तो अपने साथ एक किताब भी लेकर जा सकते हैं जो कि आपको अकेला महसूस नहीं करने देगी और उसे पढ़ते हुए आप कॉन्फिडेंट भी नजर आएंगे
टिप नंबर 11 मैप रीड करना सीखिए
इस सोलो ट्रिप पर आपको मैप के जरिए लोकेशन समझने की जरूरत भी पड़ सकती है क्योंकि हर जगह आपको हेल्प करने के लिए लोकल लोग मिल जाएंगे यह हमेशा जरूरी नहीं इसलिए अपने साथ एक मैप जरूर रखें और उसे कैसे रीड करते हैं यह भी सीख लीजिए ताकि आप खुद अपनी मदद कर सके और खुद को सही जगह पर सही समय पर पहुंचा सके
टिप नंबर 12 ट्रेवल इंश्योरेंस ले लीजिए
ट्रैवल के दौरान कई तरह के रिस्क भी बने रहते हैं जैसे पासपोर्ट बैगेज या डॉक्यूमेंट का खो जाना या फिर एक्सीडेंट या बीमारी जैसी सिचुएशन से सामना हो जाना तो ऐसे में खुद को बचाए रखने के लिए खुद की सेफ्टी के के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लिया जाना चाहिए ताकि पूरे टाइम फिक्र में डूबे रहने की बजाय भरपूर मजा लिया जा सके और अब है
आखिरी टिप नंबर 13 एक्टिव बने रहिए
सोलो ट्रैवलिंग के दौरान सब कुछ खुद ही संभालते हुए हो सकता है कि आप कभी-कभी थका हुआ महसूस करने लगे तब खुद को याद जरूर दिला ले कि आप यहां पर एक एक्सप्लोरर बनकर आए हैं यहां बहुत कुछ है आपके देखने के लिए एक्सपीरियंस करने के लिए और आप यह सब मिस नहीं करना चाहेंगे इसलिए देर तक सोते रहने की बजाय सुबह जल्दी शुरुआत कर दीजिए घूमने की अपने प्लान पर स्टिक रहिए और स्केड्यूल के हिसाब से टूरिस्ट प्लेसेस कवर करते जाइए यह लर्निंग और यह यूनिक एक्सपीरियंस दोबारा लौटकर नहीं आएगा इसलिए एक्टिव बने रहिए फ्रेश फील बनाए रखिए और खुश होकर अपनी कंपनी को एंजॉय कीजिए
इस तरह इन 13 टिप्स को ध्यान में रखते हुए अपनी पहली सोलो ट्रिप प्लान कीजिए और न्यू लर्निंग्स और न्यू एक्सपीरियंस के लिए हमेशा ओपन रहिए आपके सोलो ट्रेवल को इजी सेफ और कंफर्टेबल बनाने में यह पोस्ट आपकी किस तरह मदद कर पाया है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए और आपने कभी सोलो ट्रिप की है या फिर करने की सोच रहे हैं और आपको लग रहा है कि शायद यह पॉइंट भी हो सकता है
तो प्लीज हमें जरूर बताएं साथ ही पोस्ट ऑलरेडी लाइक कर दिया है तो कम से कम आप उन दोस्तों को जरूर शेयर करें जिनका प्लान अक्सर बनता रहता है लेकिन कैंसिल हो जाता है अब क्या करें छह या सात दोस्त नहीं बैठ पाते हैं उस प्लान में तो कैंसिल होता ही रहता है लेकिन हां अगर कोई एक भी तैयार है तो उन्हें इस जानकारी का होना बहुत जरूरी है ताकि एटलीस्ट वह तो ट्रेवल कर सके इसी के साथ हम मिलेंगे बहुत जल्दी ही नई जानकारियों के साथ तब तक के लिए सब्सक्राइब करने के लिए बेल आइकन प्रेस कर दीजिए ताकि ऐसी अमेजिंग जानकारि आप कभी भी मिस ना करें संदीप आपसे कहेगी फिलहाल के लिए धन्यवाद
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.